गहलोत से सहमत हैं तारिक अनवर, कहा- सिब्बल को मीडिया में बयान देने से बचना चाहिए
Highlights
- गहलोत ने इस बयान को कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया।
- तारिक ने कहा कि अशोक जी ने जो कहा वह सच है।

नई दिल्ली। कांग्रेस में कपिल सिब्बल के बयान को लेकर घमासान मचा हुआ है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और मशहूर वकील ने एकबार फिर नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी ने बीते छह वर्षों में कोई आत्मचिंतन नहीं किया है। सिब्बल के इस बयान का जहां देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चितंबरम ने भी समर्थन किया वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इसे कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया।
What Ashok ji said is true. Kapil Sibal is a senior leader. He should understand that if party lacks something & he wants to give a suggestion, he should meet party High Command & president. If he's giving statement to media, it'll only be a loss to party: Tariq Anwar, Congress https://t.co/gU0q22xBfU pic.twitter.com/MGZ7uFO2Vs
— ANI (@ANI) November 17, 2020
अशोक गहलोत के बयान का कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने जो कहा यह बिल्कल सच है। कपिल सिब्बल वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें यह समझना चाहिए कि यदि पार्टी के पास किसी चीज की कमी है और वे सुझाव देना चाहते हैं, तो उन्हें पार्टी हाई कमान और अध्यक्ष से मिलकर बात करनी चाहिए। वे अगर मीडिया को इस तरह से बयान देंगे तो इससे पार्टी को नुकसान ही होगा।
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने पार्टी की लीडरशिप पर सवाल उठाए हैं। सिब्बल से जब एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि क्या पार्टी लीडरशिप बिहार हार को एक और हार की तरह देख रही है, तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम।
तारिक ने कहा कि अशोक जी ने जो कहा वह सच है। कपिल सिब्बल एक वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें यह समझना चाहिए कि यदि पार्टी के पास किसी चीज की कमी है और अगर वह सुझाव देना चाहता है, तो उन्हें पार्टी हाई कमान और अध्यक्ष से मुलाकात करनी चाहिए। अगर वे मीडिया में जाकर बयान दे रहे हैं तो इससे पार्टी को नुकसान ही होगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi