scriptCAA-NRC के विरोध में हैदराबाद में भारी भीड़ जुटाई, पुलिस ने दर्ज किया आयोजक पर केस | Telangana: Million March orginser booked, violated police rules in Hyderabad | Patrika News
विविध भारत

CAA-NRC के विरोध में हैदराबाद में भारी भीड़ जुटाई, पुलिस ने दर्ज किया आयोजक पर केस

हैदराबाद के धरना चौक पर शनिवार को निकाला गया बड़ा जुलूस।
पुलिस ने दी थी 1000 लोगों की अनुमति लेकिन आए 15 हजार से ज्यादा।
पुलिस के निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में दर्ज किया गया मुकदमा।

नई दिल्लीJan 05, 2020 / 07:36 pm

अमित कुमार बाजपेयी

hyderabad march against caa

हैदराबाद के धरना चौक पर शनिवार को निकाला गया जुलूस।

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी में शनिवार को हजारों लोगों का जुलूस निकालने वाले आयोजकों के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के विरोध में यह रैली आयोजित की गई थी।
ब्रेकिंग न्यूजः रहिए तैयार क्योंकि आपके घर का दरवाजा खटखटाएंगे सरकार, भाजपा ने शुरू किया देशव्यापी अभियान

इस संबंध में चिक्कडपल्ली पुलिस ने कहा कि जुलूस के आयोजकों में से एक मुस्ताक मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मलिक ने आयोजन के लिए पुलिस द्वारा अनुमति दिए जाते वक्त बताए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया था।
इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक धरना चौक पर 1000 से ज्यादा व्यक्तियों को जुटाने की अनुमति नहीं थी ताकि वहां पर यातायात और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।

https://twitter.com/ANI/status/1213454791541575680?ref_src=twsrc%5Etfw
पुलिस के मुताबिक, हालांकि इस दौरान 15 हजार से ज्यादा लोगों ने जुलूस में हिस्सा लिया, जो कि दिशा-निर्देशों का साफ-साफ उल्लंघन है।
ब्रेकिंगः भाजपा सांसद ने दी ओवैसी को धमकी, ‘उल्टा टांगकर दाढ़ी काट दूंगा, अभी तक इलाज करा रहा है भाई’

पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 143, 149, 290, 341 और सीपीए की धारा 21-76 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
गौरतलब है कि शनिवार को धरना चौक पर निकाले गए इस जुलूस का आयोजन 40 से ज्यादा विभिन्न संगठनों ने किया था और इसका मकसद सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध जताना था।

Home / Miscellenous India / CAA-NRC के विरोध में हैदराबाद में भारी भीड़ जुटाई, पुलिस ने दर्ज किया आयोजक पर केस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो