scriptAyodhya में भूमि पूजन के एक दिन बाद मुस्लिम नेता Mohd Sajid Rashidi की धमकी, ‘मंदिर तोड़ बनाएंगे मस्जिद’ | temple will be demolished to build mosque: Sajid Rashidi | Patrika News
विविध भारत

Ayodhya में भूमि पूजन के एक दिन बाद मुस्लिम नेता Mohd Sajid Rashidi की धमकी, ‘मंदिर तोड़ बनाएंगे मस्जिद’

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर ( Ram Mandir ) निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया गया। वहीं, एक दिन बाद ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन ( All India Imam Association ) के अध्यक्ष मोहम्मद साजिद राशिदी ( Mohd Sajid Rashidi ) ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने की धमकी दी है।

नई दिल्लीAug 06, 2020 / 06:50 pm

Kaushlendra Pathak

temple will be demolished to build mosque: Sajid Rashidi

मुस्लिम नेता ने दी मंदिर तोड़ने की धमकी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के अयोध्या ( Ayodhya ) में राम मंदिर ( Ram Mandir ) का शिलान्यास किया। भूमि पूजन के बाद जल्द ही मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। मंदिर निर्माण से पूरे देश में खुशी की लहर है। हालांकि, कुछ लोगों ने दबी जुबां से इसका विरोध भी किया है। लेकिन, भूमि पूजन के ठीक अगले दिन ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन ( All India Imam Association ) के अध्यक्ष मोहम्मद साजिद राशिदी ( Mohd Sajid Rashidi ) ने बड़ी धमकी दे डाली है। उन्होंने कहा कि मंदिर तोड़कर वहां मस्जिद ( Masjid ) बनाई जाएगी।
मुस्लिम नेता ने दी मंदिर तोड़ने की धमकी

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (All India Imam Association) मोहम्मद साजिद राशिदी ( Mohd Sajid Rashidi ) ने मंदिर निर्माण को लेकर काफी भड़काऊ बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर तो विवादित स्थल पर कभी था ही नहीं। मुस्लिम नेता ( Muslim Leader ) का कहना है कि जिस जगह पर मंदिर बनाया जा रहा है, वहां बाबरी मस्जिद ( Babri Masjid ) थी और आगे भी वही रहेगी। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, मुस्लिम नेता साजिद ने कहा कि इस्लाम ( Islam ) के मुताबिक मस्जिद में कुछ और जोड़ने और बनाने के लिए इसे तोड़ा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि यहां एक मस्जिद थी और मस्जिद ही रहेगी। मुस्लिम नेता ने कहा कि विवादित स्थल पर कभी मंदिर को तोड़कर मस्जिद नहीं बनाया गया था। लेकिन, मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाया जा सकता है। मोहम्मद साजिद राशिदी के इस बयान से सनसनी मच गई है। क्योंकि, भूमि पूजन के ठीक एक दिन बाद इस तरह का बयान कई सवालों को जन्म देता है। वहीं, भूमि पूजन से कुछ समय पहले इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ( India Muslim Personal Law Board ) ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि बाबरी मस्जिद हमेशा थी और आगे भी रहेगी। इतनी ही नहीं बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले पर भी सवाल उठाए थे। हालांकि, मुस्लिम नेता के इस बयान पर अभी तक किसी की प्रतिक्रिया नहीं आई है।
https://twitter.com/ANI/status/1291252075871916037?ref_src=twsrc%5Etfw
ओवैसी ने कही ये बात

इससे पहले AIMIM चीफ असदुद्दीन ( Asaduddin Owaisi ) ने भी ट्विटर पर बाबरी विध्वंस की तस्वीरें शेयर की थी। साथ ही लिखा, ‘बाबरी मस्जिद थी और आगे भी रहेगी, इशांअल्ला’। इतना ही नहीं ओवैसी ने पीएम मोदी ( PM Modi ) द्वारा भूमि पूजन पर भी लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता को लेकर सवाल उठाए थे। हालांकि, कई मुस्लिम नेता इस भूमि पूजन से काफी खुश भी है।

Home / Miscellenous India / Ayodhya में भूमि पूजन के एक दिन बाद मुस्लिम नेता Mohd Sajid Rashidi की धमकी, ‘मंदिर तोड़ बनाएंगे मस्जिद’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो