scriptThe debate on the gap of two doses of Covishield continues, new facts | कोविशील्ड की दो डोज के गैप पर बहस जारी, सामने आए नए तथ्य | Patrika News

कोविशील्ड की दो डोज के गैप पर बहस जारी, सामने आए नए तथ्य

locationनई दिल्लीPublished: Jun 30, 2021 07:21:43 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

विशेषज्ञों का मानना है कि इस शोध के बाद वैक्सीन की कमी झेल रहे देशों में वैक्सीनेशन अभियान को सही तरीके से चलाने में मदद मिलेगी। शोध में यह भी सामने आया है कि वैक्सीन की पहली खुराक के बाद करीब एक साल तक एंटीबॉडी बनी रहती है।

 

p10.jpg
नई दिल्ली।

कोरोना (Coronavirus) वैक्सीन की डोज का अंतर कितना हो, इस पर सटीक निर्णय अभी भी नहीं लिया जा सका है। खासकर, ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की दो खुराक के बीच समय का अंतराल कितना रखा जाए, इस पर बहस जारी है। खुराक के अंतर को लेकर कई शोध हो चुके हैं और हर बार नतीजे कुछ और ही तथ्य लेकर आते हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.