कोविशील्ड की दो डोज के गैप पर बहस जारी, सामने आए नए तथ्य
नई दिल्लीPublished: Jun 30, 2021 07:21:43 am
विशेषज्ञों का मानना है कि इस शोध के बाद वैक्सीन की कमी झेल रहे देशों में वैक्सीनेशन अभियान को सही तरीके से चलाने में मदद मिलेगी। शोध में यह भी सामने आया है कि वैक्सीन की पहली खुराक के बाद करीब एक साल तक एंटीबॉडी बनी रहती है।
नई दिल्ली। कोरोना (Coronavirus) वैक्सीन की डोज का अंतर कितना हो, इस पर सटीक निर्णय अभी भी नहीं लिया जा सका है। खासकर, ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की दो खुराक के बीच समय का अंतराल कितना रखा जाए, इस पर बहस जारी है। खुराक के अंतर को लेकर कई शोध हो चुके हैं और हर बार नतीजे कुछ और ही तथ्य लेकर आते हैं।