scriptमहावीर शर्मा ने बतौर भीलवाडा कलक्‍टर पदभार संभाला | Mr. mahaveer prasad sharma joined as Bhilwara District Collector | Patrika News
भीलवाड़ा

महावीर शर्मा ने बतौर भीलवाडा कलक्‍टर पदभार संभाला

राज्य सरकार ने निवर्तमान कलेक्टर डॉ. टीनाकुमार का तबादला आयुक्त विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय निवेश संवर्धन ब्यूरो, जयपुर में किया है

भीलवाड़ाNov 10, 2016 / 06:09 pm

tej narayan

जिलेके नए कलेक्टर महावीर प्रसाद शर्मा गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। शर्मा टोंक से ट्रांसफर होकर भीलवाड़ा आए हैं। बतौर कलेक्टर उनकी यहां दूसरी पोस्टिंग हैै। पहली बार वे टोंक में वे छह महीने कलेक्टर रहे थे। महावीर प्रसाद शर्मा भीलवाड़ा के 45वें हैं। राज्य सरकार ने निवर्तमान कलेक्टर डॉ. टीनाकुमार का तबादला आयुक्त विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय निवेश संवर्धन ब्यूरो, जयपुर में किया है। टोंक से भीलवाड़ा में कलेक्टर लगने वाले महावीर प्रसाद शर्मा तीसरे हैं। इससे पहले डॉ. टीनाकुमार हेमंत गेरा का स्थानांतरण भी टोंक से यहां हुआ था। ओंकारसिंह भी टोंक कलेक्टर रहे लेकिन वे पहले दौसा राजसमंद कलेक्टर रहे। उसके बाद भीलवाड़ा में कलेक्टर बने थे। आेंकारसिंह सहित टोंक कलेक्टर से भीलवाड़ा कलेक्टर बनकर आने वाले चार कलेक्टर हो गए। शर्मा आरएएस से पदोन्नत होकर आईएएस बने हैं। वे भीलवाड़ा में ऐसे पहले कलेक्टर होंगे जो यहीं एडीएम भी रहे। उल्लेखनीय है कि जून के आखिरी सप्ताह में दौरे पर आईं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शहर में सफाई व्यवस्था और प्रशासनिक कामों को लेकर नाराज हुईं थीं। तब से जिले के कामों को लेकर फीडबैक सही नहीं जा रहा था। 

Home / Bhilwara / महावीर शर्मा ने बतौर भीलवाडा कलक्‍टर पदभार संभाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो