scriptFarmer Protest: किसान और सरकार के बीच 8 जनवरी को फिर होगी बातचीत | The talks between the farmer and the government will be held again | Patrika News
विविध भारत

Farmer Protest: किसान और सरकार के बीच 8 जनवरी को फिर होगी बातचीत

Highlights

तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने पर और MSP के मुद्दों पर होगी बातचीत।
यहां पर आंदोलन कर रहे कई किसान संगठनों के नेता मौजूद थे।

Jan 04, 2021 / 07:06 pm

Mohit Saxena

Rakesh tikat
नई दिल्ली। किसानों और सरकार के बीच सोमवार को नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) को लेकर बैठक खत्म हो चुकी है। अब अगले दौर की बातचीत आठ जनवरी को होनी हैै।

रिपोर्ट के अनुसार यह बातचीत दोपहर 2 बजे होगी। हालांकि आज की बैठक में बातचीत कहां तक आगे बढ़ी है यह साफ नहीं हो पाया है।
https://twitter.com/ANI/status/1346072824075571200?ref_src=twsrc%5Etfw
किसान नेता राकेश टिकैत ने बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि ‘8 जनवरी को सरकार के साथ दोबारा से मुलाकात होगी। तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने पर और MSP के मुद्दों पर 8 तारीख को फिर से बात होनी है। उन्होंने कहा कि सरकार से हमने कह दिया है कि कानून वापसी नहीं तो घर वापसी भी नहीं होगी।
लंच ब्रेक के बाद शुरू हुई बातचीत

किसानों और सरकार के बीच विज्ञान भवन में बातचीत का दौर जारी रहा। यहां पर आंदोलन कर रहे कई किसान संगठनों के नेता मौजूद थे। लंच ब्रेक के बाद दोबारा बातचीत का दौर जारी हुआ। किसान नेताओं ने केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश से विज्ञान भवन में मुलाकात की और अपनी मांगें बताई हैं।
मृतक किसानों को लेकर दो मिनट का मौन

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,पीयूष गोयल और सोम प्रकाश के साथ सरकारी अधिकारियों ने भी उन किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखा। इन्होंने किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवा दी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ygutx

Home / Miscellenous India / Farmer Protest: किसान और सरकार के बीच 8 जनवरी को फिर होगी बातचीत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो