scriptLAC पर खतरे का संकेत, भारत सीमा पर तैनात करेगा 10 हजार जवान | Threat on LAC, India will deploy 10,000 troops on the border | Patrika News
विविध भारत

LAC पर खतरे का संकेत, भारत सीमा पर तैनात करेगा 10 हजार जवान

3000 जवानों को आंतरिक सुरक्षा से हटाया गया।
साल के अंत तक 7000 और सैनिकों को हटाया जाएगा।

 

नई दिल्लीJan 22, 2021 / 08:53 am

Dhirendra

east lac

  एलएसी पर फ्रंटलाइन सैनिकों की मदद करेंगे ये सैनिक।

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्यों में सुरक्षा की स्थिति में सुधार के बाद भारतीय सेना 10 हजार जवानों को देश की पूर्वी सीमा पर चीन की ओर से उत्पन्न खतरे से निपटने का काम सौंपेगी। ये जवान रिजर्व डिविजन का हिस्सा होंगे, जिन्हें आसानी से कभी भी एलएसी पर सुरक्षा कर रहे फ्रंट लाइन सैनिकों का सहयोग करने के लिए तैनात किया जा सकता है।
3 हजार सैनिकों को आंतरिक सुरक्षा से हटाया गया

इन सैनिकों का इस्तेमाल संवेदनशील इलाकों में किसी आकस्मिक स्थिति से भी निपटने के लिए भेजा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक अभी तक 3 हजार सैनिकों को पूर्वोत्तर के राज्यों की आंतरिक सुरक्षा और आतंकरोधी ड्यूटी से हटाया गया है। बाकी 7 हजार सैनिकों को इस साल के आखिर तक हटाया जाएगा।
इस मामले के जानकारों का कहना है कि केंद्र सरकार के इस कदम से सेना को सीमाओं पर ध्यान केंद्रित करने और पारंपरिक अभियानों के लिए अपने जवानों को प्रशिक्षित करने में मदद मिलेगी।

Home / Miscellenous India / LAC पर खतरे का संकेत, भारत सीमा पर तैनात करेगा 10 हजार जवान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो