scriptकोविड-19 की जानकारी देने के लिए 5500 किलोमीटर की पैदल यात्रा की | Traveled 5500 km to give Covid-19 information | Patrika News
विविध भारत

कोविड-19 की जानकारी देने के लिए 5500 किलोमीटर की पैदल यात्रा की

Highlights

ठाकुरदास ने बताया कि वे घूम-घूमकर लोगों को इस महामारी से बचाव का संदेश दे रहे।
उनका कहना है कि वे गरीब और कम पढ़े लिखे लोगों को जानकारी देते हैं।

नई दिल्लीNov 28, 2020 / 11:39 pm

Mohit Saxena

covid19

Thakurdas

भुवनेश्वर। कोविड-19 की जानकारी को बांटने को लेकर एक शख्स ने 5500 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर डाली। ठाकुरदास ने बताया कि वे घूम-घूमकर लोगों को इस महामारी से बचाव का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने 25 अगस्त को कोलकाता से पैदल यात्रा शुरू की थी। मेरा लक्ष्य लोगों को कोरोना के बारे में जानकारी देना, उन्हें समझाना है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1332721553369272327?ref_src=twsrc%5Etfw
इतनी जगहों पर जाकर उन्होंने लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी। ठाकुरदास का कहना है कि वे गरीब और कम पढ़े लिखे लोगों को इस महामारी से बचाव का तरीका बताते हैं। इसके साथ हाथ की सफाई और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की जानकारी देते हैं। गौरतलब है कि देश के कई शहरों में कोरोना की तीसरी लहर देखने को मिल रही है। त्यौहार के मौसम में लोगों ने बाजारों में जाकर जमकर खरीदारी की। इस दौरान लोगों ने कोरोना से बचाव को लेकर लापरवाही बरती है।

Home / Miscellenous India / कोविड-19 की जानकारी देने के लिए 5500 किलोमीटर की पैदल यात्रा की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो