विविध भारत

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, 120 घंटों में 11 बार कांपी देश की धरती

शुक्रवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

नई दिल्लीFeb 09, 2019 / 07:11 am

अमित कुमार बाजपेयी

BIG BREAKING: भूकंप से फिर दहली धरती, इन इलाकों में महसूस हुए तेज झटके

नई दिल्ली। शुक्रवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 3.9 थी। मौसम विभाग के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र हरियाणा का महेंद्रगढ़ जिला था। वहीं, इस सप्ताह की शुरुआत से अब तक देश में 11 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 1 बजकर 53 मिनट पर यह भूकंप आया। अब तक इस भूकंप के कारण किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। भूकंप के झटके हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र महेंद्रगढ़, हरियाणा में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
क्यों आते हैं भूकंप? जानिए इस प्राकृतिक आपदा की हकीकत

जबकि इससे पहले बृहस्पतिवार शाम 6 बजकर 19 मिनट पर दक्षिण-पश्चिमी भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 3.3 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र महाराष्ट्र का पालघर जिला था। यह जमीन से 10 किलोमीटर नीचे आया था।
https://twitter.com/Indiametdept/status/1093780388600672256?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं, दो दिन पहले यानी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में अपेक्षाकृत ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप आया। बुधवार रात 10 बजककर 17 मिनट पर घाटी में आए इस भूकंप की तीव्रता 5.6 थी। इस भूकंप के झटके कई सेकेंड तक महसूस किए गए और लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए। इस भूकंप का केंद्र उत्तर-पश्चिमी कश्मीर में श्रीनगर से 118 किलोमीटर दूर जमीन से 80 किलोमीटर नीचे था।
दूसरी तरफ इस सप्ताह की शुरुआत में 5.8 तीव्रता का एक भूकंप पाकिस्तान में आया था। इसके झटके राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई स्थानों पर महसूस किए गए थे।

इस सप्ताह सबसे पहले सोमवार दोपहर 3.10 पर हरियाणा के सोनीपत में 3.0 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद मंगलवार दोपहर 3.51 और 3.52 बजे हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक मिनट के अंतर पर 3.1 और 3.2 तीव्रता के दो भूकंप आए। 5 फरवरी यानी मंगलवार को देश में छह बार भूकंप आया।
चंबा के बाद शाम 7.08 बजे पाकिस्तान के सीमाक्षेत्र पर 4.4 तीव्रता का, 7.33 बजे हिमाचल प्रदेश के मंडी में 3.8 तीव्रता का और फिर रात में 10.17 पर कश्मीर में 5.6 तीव्रता के बाद देर रात 2.41 बजे यहीं 4.4 तीव्रता के भूकंप से धरती हिली।

Home / Miscellenous India / दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, 120 घंटों में 11 बार कांपी देश की धरती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.