scriptभारत समेत 4 देशों में ट्विटर में तनकीक खराबी, यूजर्स परेशान | Twitter problem in 4 countries including India, users upset | Patrika News
विविध भारत

भारत समेत 4 देशों में ट्विटर में तनकीक खराबी, यूजर्स परेशान

 

भारत सहित चार देशों में ट्विटर में आई खामी।
हाल ही में संसदीय समिति के सामने पेश हुए थे ट्विटर के प्रतिनिधि।

नई दिल्लीOct 28, 2020 / 08:56 pm

Dhirendra

twitter

भारत सहित चार देशों में ट्विटर में आई खामी।

नई दिल्ली। आज के दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सूचना आदान—प्रदान के मामले में दुनियाभर के लोगों के लिए लाइफलाइन की तरह है। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर किसी तरह की तकनीकी खामियों की वजह से इसके यूजर्स का परेशान होना स्वाभाविक है। कुछ देर से इसी समस्या से भारत समेत 4 देशों के करोड़ों ट्विटर यूजर्स परेशान हैं।
जानकारी के मुताबिक ट्विटर में आई तकनीकी खराबी के कारण भारत समेत थाइलैंड, वियतनाम और म्यांमार के यूजर्स को सर्फिंग में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं इससे जुड़ी जनसंचार एजेंसियां से भी सूचनाएं हासिल करने में भी परेशानी हो रही है।
संसदीय समिति के सामने पेश हुए थे ट्विटर के प्रतिनिधि

बता दें कि कुछ दिन पहले ही डाटा प्रोटेक्शन पर संयुक्त संसदीय समिति के सामने ट्विटर प्रतिनिधि पेश हुए थे। संयुक्त संसदीय समिति ने ट्विटर से भारत के नक्शे को गलत तरीके से दिखाने पर लिखित जबाव मांगा था। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने लद्दाख को जिओ टैगिंग में चीन का हिस्सा दिखाया था।

Home / Miscellenous India / भारत समेत 4 देशों में ट्विटर में तनकीक खराबी, यूजर्स परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो