scriptमहाराष्ट्र: नए स्ट्रेन के मामले को लेकर उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से की अपील | Uddhav Thackeray appeals to central government on new strain cases | Patrika News
विविध भारत

महाराष्ट्र: नए स्ट्रेन के मामले को लेकर उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से की अपील

Highlights

इन आठ लोगों में से पांच मुंबई के रहने वाले बताए गए हैं।
नये स्ट्रेन के अब तक 38 मामले सामने आ चुके हैं।

नई दिल्लीJan 04, 2021 / 10:13 pm

Mohit Saxena

udhav thackery
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना के नए स्ट्रेन से आठ लोग संक्रमित पाये गये हैं। इनमें से सभी लोग हाल में ही ब्रिटेन से लौटे थे। इन आठ लोगों में से पांच मुंबई के रहने वाले बताए गए हैं। एक शख्स को पुणे का बताया जा रहा है।
यह लोग किन-किन लोगों के संपर्क में आए थे। इस संक्रमण के दौरान किन-किन लोगों से मुलाकात हुई थी। इसकी पहचान की जा रही है। भारत में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के अब तक 38 मामले सामने आ चुके हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1346103281840373767?ref_src=twsrc%5Etfw
महाराष्ट्र में 8 लोगों में नए कोरोना स्ट्रेन के पाए जाने के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह देश के अन्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर यूनाइटेड किंगडम से आने वाले यात्रियों को आइसोलेट करें। महाराष्ट्र में नए कोरोना स्ट्रेन के कारण सर्तकता बरती जा रही है। यहां पर उन लोगों पर खास नजर रखी जा रही है जो हाल में ही ब्रिटेन आए हैं। ब्रिटेन से लौटे लोगों की विशेष जांच जारी है।

Home / Miscellenous India / महाराष्ट्र: नए स्ट्रेन के मामले को लेकर उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से की अपील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो