scriptकेंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले – सुरंग में फंसे हैं 34 लोग, उन्हें बाहर निकालना पहली प्राथमिकता | Union Minister RK Singh said - 34 people are trapped in the tunnel, removing them is the first priority of the government | Patrika News
विविध भारत

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले – सुरंग में फंसे हैं 34 लोग, उन्हें बाहर निकालना पहली प्राथमिकता

सुरंग में फंसे लोगों को बचाना पहला काम।
सुरंग से मलवा निकालने का काम जारी है।

 
 

Feb 08, 2021 / 03:13 pm

Dhirendra

rk singh

सबसे पहले सुरंग में फंसे लोगों तक पहुंचना जरूरी है।

नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने के बाद से तपोवन टनल में अभी भी 34 लोग फंसे हैं। इस बीच जोशीमठ पहुंचे केंद्रीय आरके सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती सुरंग में फंसे करीब 34 लोगों को बचाना हैं।
https://twitter.com/AHindinews/status/1358701051294060545?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने कहा कि अभी हम सुरंग के अंदर 70 मीटर तक गए हैं। करीब 180 मीटर तक और जाना है। किस तरह से हम सुरंग से मलवा निकाले इसके लिए संबंतिध पदाधिकारियों के साथ बातचीत हुई है। इसलिए अभी हमारा लक्ष्य टनल में फंसे लोगों की जान को बचाना है।
शाम तक सफलता मिलने की उम्मीद

बता दें कि कुछ देर पहले उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा है कि अब तक हमने 18 शव बरामद किए हैं। हमारे पास लापता लोगों की संख्या 202 है। राहत कार्य के तहत टनल में 80 मीटर तक मलबा हटा दिया गया है। आगे हमारी मशीनें लगी हुई हैं और हमें शाम तक कुछ सफलता मिलने की उम्मीद है।

Home / Miscellenous India / केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले – सुरंग में फंसे हैं 34 लोग, उन्हें बाहर निकालना पहली प्राथमिकता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो