संसद के बाहर मानसून सत्र समाप्त होने तक करेंगे प्रदर्शन, विपक्षी दलों को भी इस बात की देंगे चुनौती
नई दिल्लीPublished: Jul 04, 2021 11:37:00 pm
एसकेएम ने 22 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र समाप्त होने तक संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। विपक्षी दलों से भी किसान नेताओं ने साफ कर दिया है कि वे संसद में किसानों की आंवाज खुलकर बुलंद करें।
नई दिल्ली। कोरोना महामारी, किसान आंदोलन और रफाल का मुद्दा एक बार फिर गरमाने के बीच संसद का मॉनसून स, 19 जुलाई 2021 से शुरू होने वाला है। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन और तेज करने का ऐलान किया तो अब संयुक्त किसान मोर्चा ( एसकेएम ) ने बड़ा ऐलान किया है कि 22 जुलाई से मॉनसून सत्र की समाप्ति तक संसद के बाहर 200 किसान प्रदर्शन करेंगे। हर रोज प्रदर्शन में हर किसान संगठन की ओर से पांच सदस्य शामिल होंगे।