scriptUnlock 2.0: Indian Railway का बडा़ फैसला, हफ्ते में इन ट्रेनों की संख्या की गई कम, ये रही लिस्ट | Unlock 2.0: Indian Railway deduct frequency of special trains | Patrika News
विविध भारत

Unlock 2.0: Indian Railway का बडा़ फैसला, हफ्ते में इन ट्रेनों की संख्या की गई कम, ये रही लिस्ट

Unlock 2.0: Indian Railway ने किए बड़े बदलाव
हफ्ते में कुछ स्पेशल ट्रेनों ( Special Trains ) का परिचालन किया गया कम

Jul 10, 2020 / 04:45 pm

Kaushlendra Pathak

Unlock 2.0: Indian Railway deduct frequency of special trains

रेलवे ने ट्रेनों की संख्या में की कमी।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus in India ) के कारण पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन ( India Lockdown ) लागू है। हालांकि, एक जून से Unlock 1.0 की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, एक जुलाई से Unlock 2.0 जारी है। इस दौरान धीरे-धीरे देश को खोला जा रहा है। लेकिन, कोरोना वायरस ( COVID-19 ) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, लॉकडाउन ( Lockdown ) में फंसे श्रमिकों ( Labourers ), प्रवासियों ( Migrants ) के लिए भारतीय रेलवे ( India Railway ) श्रमिक स्पेशल ( Shramik Special Trains ) और स्पेशल ट्रेनों ( Special Trains ) का परिचालन शुरू किया। लेकिन, रेवले ने अचानक बड़ा बदलाव करते हुए हफ्ते में ट्रेनों की संख्या कम कर दी है।
https://twitter.com/GMNCR1?ref_src=twsrc%5Etfw
ट्रेनों की संख्या में कटौती

भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) ने ट्रेनों की लिस्ट जारी करते हुए लिखा, ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! परिचालनिक कारणों हेतु निम्नलिखित विशेष यात्री गाड़ियों के आवृति में बदलाव किये गये हैं। रेल यात्रा के दौरान फ़ेस कवर ( Face Cover ) या मास्क ( Face Mask ) का प्रयोग और सामाजिक दूरी ( Social Distance ) का पालन अवश्य करें।’ जिन ट्रेनों का परिचालन कम किया गया है, उनमें गाड़ी संख्या- 02303/02304 हावड़ा-नई दिल्ली सप्ताह में 04 दिन और गाड़ी संख्या- 02381/02382 हावड़ा-नई दिल्ली सप्ताह में 03 दिन अब चलेंगी। दोनों जोड़ी गाड़ी 10 जुलाई 2020 तक हावड़ा से और 11 जुलाई 2020 तक नई दिल्ली से अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार चेलगी। इसके बाद इन गाड़ियों का संचालन दिए गए नये टाइम टेबल ( New Train Time Table ) के हिसाब से होगा।
https://twitter.com/EasternRailway/status/1281239364845146113?ref_src=twsrc%5Etfw
Indian Railway ने किए बदलाव

वहीं, इस्टर्न रेलवे ( Eastern Railway) ने ट्वीट कर जानकारी कि ट्रेन संख्या 02201/02202 सियालदह-पुरी स्पेशल ट्रेन, जो सप्ताह में तीन दिन चलती है, उसके फेर में कटौती कर दो दिन कर दिया गया है। ये ट्रेन 13 जुलाई से नए निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से अब चलेगी। इसके अलावा यात्रियों से फेस मास्कर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी कहा गया है। यहां आपको बता दें कि अभी तक देश में नियमित रूप से ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिड अगस्त से ट्रेनों का नियमित परिचलान शुरू हो सकता है। हाालंकि, अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

Home / Miscellenous India / Unlock 2.0: Indian Railway का बडा़ फैसला, हफ्ते में इन ट्रेनों की संख्या की गई कम, ये रही लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो