scriptPatrikaNews@11AM: वैंकेया नायडू ने पढ़ाया देशभक्ति का पाठ, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें | Vankia naidu,DDA flat scheme,Congress list,Bjp candidate list,Ayusmaan | Patrika News
विविध भारत

PatrikaNews@11AM: वैंकेया नायडू ने पढ़ाया देशभक्ति का पाठ, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने पढ़ाया देशभक्ति का पाठ
2- डीडीए हाउसिंग स्कीम के लिए कल से शुरू होंगे आवेदन
3- लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 8वीं लिस्ट
4- यूपी से एक तिहाई सांसदों के टिकट काटने की तैयारी में बीजेपी
5- देश के बड़े कैंसर विशेषज्ञों से इलाज करा सकेंगे आयुष्मान के लाभार्थी
 

नई दिल्लीMar 24, 2019 / 10:56 am

mangal yadav

news of the Hour

PatrikaNews@11AM: वैंकेया नायडू ने पढ़ाया देशभक्ति का पाठ, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने पढ़ाया देशभक्ति का पाठ

कहा- भारत माता की जय ही राष्ट्रवाद नहीं होता

सबकी जय हो, यही देशभक्ति है- उपराष्ट्रपति

धर्म, जाति, शहर और गांव के आधार से लोगों से भेदभाव करने वालों को घेरा
भेदभाव करने वाले वास्तव में भारत माता की जय नहीं बोल रहे हैं

उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बदले जाने की जरूरत है- उपराष्ट्रपति

यह लंबे समय से अटका हुआ एक काम है-उपराष्ट्रपति
हमें औपनिवेशिक मानसिकता को पूरी तरह से खत्म किए जाने की जरूरत है

2- डीडीए हाउसिंग स्कीम के लिए कल से शुरू होंगे आवेदन

18,000 फ्लैट्स के लिए लोग कल से कर सकेंगे अप्लाई
हाउसिंग स्कीम में फ्लैट्स के लिए लोग 25 मार्च से 10 मई तक अप्लाई कर सकते हैं

हाउसिंग स्कीम में फ्लैट्स नरेला और वसंत कुंज में हैं

इस फ्लैट का एरिया करीब 140.77 स्क्वायर मीटर होगा
बताया जा रहा है कि फ्लैट की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है

यह एचआईजी का 3बीएचके फ्लैट होगा।

दूसरे नंबर पर वसंत कुंज के ही ब्लॉक-ए के फ्ललैट्स है
3- लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 8वीं लिस्ट

एक साथ चार पूर्व मुख्यमंत्रियों को थमाया टिकट

दिग्विजय सिंह, अशोक चौहान, एम वीरप्पा मोइली और हरीश रावत के नाम शामिल है
लंबे समय से चल रही अटकलों के बीच दिग्विजय सिंह भोपाल से चुनाव लड़ेंगे

38 उम्मीदवारों की सूची में भोपाल से दिग्विजय सिंह के अलावा और भी कई अहम नाम हैं

मीनाक्षी नटराजन को मंदसौर से टिकट दिया गया है
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सीएम अशोक चव्हाण को नांदेड़ से टिकट मिला है

अमरोहा से राशिद अल्वी चुनाव लड़ेंगे

4- यूपी से एक तिहाई सांसदों के टिकट काटने की तैयारी में बीजेपी
उम्मीदवारों के चयन में जीतने की क्षमता, परफॉर्मेंस और छवि पर ज्यादा ध्यान

अमित शाह लिस्ट में किसी भी मायने में कमजोर उम्मीदवार का नाम नहीं चाहते हैं

बीजेपी की लिस्ट में यूपी की 25 सीटों से उम्मीदवार बदले जा सकते हैं
सीनियर लीडर्स के बीच प्रत्येक सीट पर उम्मीदवार को लेकर गहन चर्चा चल रही है

उम्मीदवारों के चयन में कई राउंड की स्क्रूटनी की जा रही है

सर्वे, नमो ऐप से मिले फीडबैक आदि को भी तवज्जो दी जा रही है
पूर्वी यूपी में ज्यादा उम्मीदवारों के टिकट कट सकते हैं

5- देश के बड़े कैंसर विशेषज्ञों से इलाज करा सकेंगे आयुष्मान के लाभार्थी

खास बात यह है कि इसके लिए उन्हें लंबी यात्रा भी नहीं करनी होगी
मरीज देशभर के बड़े विशेषज्ञों के नेटवर्क से डिजिटल माध्यम से जुड़ पाएंगे

नैशनल हेल्थ अथॉरिटी पार्टनरशिप के लिए नैशनल कैंसर ग्रिड से बातचीत कर रहा है

NCG मुंबई के टाटा मैमोरियल हॉस्पिटल से वर्चुअल ट्यूमर बोर्ड संचालित करता है
यह बोर्ड ग्रिड के माध्यम से जटिल कैंसर केसों को निपटाता है

यह आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के लिए भी सर्वोत्तम इलाज मुहैया करा सकता है

भारत में लगभग चौथाई मामले ‘जटिल’ होते हैं, जहां इलाज सरल नहीं होता है

Home / Miscellenous India / PatrikaNews@11AM: वैंकेया नायडू ने पढ़ाया देशभक्ति का पाठ, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो