नई दिल्लीPublished: Jul 25, 2021 04:31:56 pm
Anil Kumar
दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि निकट भविष्य में कोविड-19 के अधिक नए वेरिएंट की संभावना है। ऐसे में भारत को इन नए वेरिएंट को मात देने के लिए बूस्टर डोज की आवश्यकता हो सकती है।
नई दिल्ली। कोरोना महामारी को मात देने के लिए तेजी के साथ टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है और उसके लिए हर संभव प्रयास भी किए जा रहे हैं। वहीं, कोविड के नए-नए वेरिएंट सामने आने से चिंताएं भी बढ़ी है। हालांकि, अभी तक जितने भी वेरिएंट सामने आए हैं उन सबके लिए वर्तमान में मौजूद टीका को कारगर बताया जा रहा है।