विविध भारत

दिल्ली में पैदल चलना खतरे से खाली नहीं, मरने वालों की संख्या 10 फीसदी बढ़ी

ट्रैफिर पुलिस के इन आंकड़ों से डब्लूएचओ की मुहिम को झटका लगा है।

Oct 20, 2018 / 09:39 am

Shivani Singh

दिल्ली में पैदल चलना खतरे से खाली नहीं, मरने वालों की संख्या 10 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली। अगर आप पैदल चलते हैं तो संभल कर रहिए, क्योंकि सड़के पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं हैं। ऐसा हमारा नहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है। ट्रैफिक पुलिस से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की सड़के राहगीरों की मौत का कारण बन रही हैं। दिल्ली में सड़क हादसों में पैदल चलने वालों की मौतों में इस साल लगभग 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें

अमृतसर रेल हादसा LIVE Updates: 61 मौतों के बीच नवजोत सिंह सिद्धू अस्पताल पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे

डब्लूएचओ की मुहिम को झटका

ट्रैफिक पुलिस की माने पिछले साल 15 सितंबर तक सड़क हादसों में जहां 469 लोगों की मौत हुई थी। वहीं इस साल 15 सितंबर तक यह तादाद बढ़कर 513 तक पहुंच गई है। यानी पिछले साल की तुलना में इस साल 44 लोगों की ज्यादा जाने गई हैं। ट्रैफिर पुलिस के इन आंकड़ों से डब्लूएचओ की मुहिम को झटका लगा है। डब्लूएचओ की मुहिम के तहत 2020 तक दिल्ली समेत पूरे देश में सड़क हादसों में 50 प्रतिशत तक की कमी लाने और सड़कों को राहगीरों और साइकिल सवारों के लिए सुरक्षित बनाने का लक्ष्य बनाया गया है।
इस जगहों पर हुए सबसे ज्यादा हादसे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पैदल चलने वाले लोगों की मौत सबसे ज्यादा रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, एनएच-8, एनएच-24, एनएच-1 जैसे हाईस्पीड सिग्नल फ्री कॉरिडोर्स पर हुए है। इसकी वजह लोगों को पैदल चलने के लिए सुरक्षित तरीके उपल्बध नहीं कराना है। इन जगहों पर पैदल सड़क पार करने के लिए फुट ओवरब्रिज, पैडस्ट्रियल सिग्नल, जेब्रा क्रॉसिंग, प्रॉपर लाइटिंग जैसी सुविधाओं की काफी कमी है।
यह भी पढ़ें

अमृतसर रेल हादसा: कहीं इस पोस्टर ने पहले ही तो नहीं दे दिया था इस हादसे का संकेत

राहगीरों के बाद साइकलिस्टों और टु वीलर सवार की मौत सबसे ज्यादा

वहीं, राहगीरों के बाद सड़क हादसों में मरने वाली दूसरी सबसे बड़ी तादाद साइकलिस्टों और टु वीलर सवारों की है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस की सख्ती के बाद इन हादसों में कमी आई है। आंकड़ो के मुताबिक 15 सितंबर 2017 तक जहां सड़क हादसों में 52 साइकिल सवारों की मौत हुई थी। वहीं इस साल 39 लोगों की मौत हुई है। वहीं 371 बाइक और स्कूटर सवारों की मौत हुई, वहीं इस साल यह आंकड़ा घटकर 340 पर आ गया है। हांलाकि साइकलिस्टों और टु वीलर की इस रिपोर्ट से ब्लूएचओ की मुहिम को थोड़ी राहत मिली है।

Home / Miscellenous India / दिल्ली में पैदल चलना खतरे से खाली नहीं, मरने वालों की संख्या 10 फीसदी बढ़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.