scriptकोरोना काल में इस बार नहीं पड़ेगी गर्मी, IMD ने कहा- आगे हो सकता है खतरनाक साबित | weather update IMD said there will be no heat in year | Patrika News
विविध भारत

कोरोना काल में इस बार नहीं पड़ेगी गर्मी, IMD ने कहा- आगे हो सकता है खतरनाक साबित

Highlights
-2020 में मानों एेसा कुछ महसूस ही नहीं हो रहा हो। मई (India Meteorological Department) का महीना खत्म होने को आ गया है और रह-रह के बारिश हो रही है
-गर्म हवाओं का दूर-दूर तक कहीं कोई अता-पता नहीं है और तापमान (temperature) गिरता जा रहा है
-मई के महीने की तेज लू (today temperature) इस बार ठंड हवा से महसूस हो रही है

नई दिल्लीMay 13, 2020 / 10:43 am

Ruchi Sharma

कोरोना काल में इस बार नहीं पड़ेगी गर्मी, IMD ने कहा- आगे हो सकता है खतरनाक साबित

कोरोना काल में इस बार नहीं पड़ेगी गर्मी, IMD ने कहा- आगे हो सकता है खतरनाक साबित

नई दिल्ली. हर साल मई का महीना शुरू होते ही गर्मी (Weather Update) अपने भयानक स्तर पर पहुंच जाती थी। चढ़ता पारा प्रचंड (Weather News) कहर बरपाने लगता था। बाहर निकलने से ऐसा एहसास होता था मानों झुलस जाएंगे। मई आते- आते कई शहरों में तो पारा 45 डिग्री के पार पहुंच जाता था। ज्येष्ठ के महीने ने प्रचंड गर्मी (IMD) के साथ हिंदुस्तान (Weather in India) में दस्तक दे देता था। दिल्ली से लेकर जयपुर तक और चंडीगढ़ से लेकर भोपाल तक तपती गर्मी पूरे देश भर में लोगों का जीना मोहाल कर देता था। पर 2020 में मानों एेसा कुछ महसूस ही नहीं हो रहा हो। मई (India Meteorological Department) का महीना खत्म होने को आ गया है और रह-रह के बारिश हो रही है। गर्म हवाओं का दूर-दूर तक कहीं कोई अता-पता नहीं है और तापमान (temperature) गिरता जा रहा है। मई के महीने की तेज लू (today temperature) इस बार ठंड हवा से महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अत्यधिक बारिश होने के कारण इस बार गर्मी का मौसम असामान्य रहने का अनुमान है।
मार्च माह में चली जाती थी सर्दी

देश के उत्तर, मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में मार्च के महीने तक सर्दी चली जाती है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में मार्च में गर्मी शुरू हो जाती है और अप्रैल-मई में यह अपने चरम पर पहुंच कर जून के पहले हफ्ते तक यह स्थिति लगातार बनी रहती है। इनके अलावा राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना भी गर्म क्षेत्रों में आता है, जहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है।
इस बार तापमान रहेगा सामान्य

मौसम विभाग के अनुसार भीषण गर्म इलाकों में भी इस बार तापमान के सामान्य से कम रहने का अनुमान है। मालूम हो कि पश्चिमी राजस्थान में अधिकतम तापमान 50 डिग्री से ऊपर पहुंच जाता है। इसके उलट 1 मार्च से 11 मई के बीच देश में 25 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
सामान्य नहीं है घटना

मौसम विभाग के अनुसार मार्च में सामान्य से 47 फीसदी ज्यादा बारिश हुई, वहीं अप्रैल में 8 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि यह सामान्य घटना नहीं है। यह आगे खतरनाक साबित हो सकता है।
अप्रैल में गर्मी के दो चरण

वहीं निजी एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि अप्रैल में आमतौर पर गर्मी के दो चरण होते हैं। आईएमडी ने तापमान के सामान्य से 5-6 डिग्री ऊपर होने पर उस स्थिति को गर्मी और तापमान के सामान्य से 7 डिग्री ऊपर पहुंचने पर उसे गंभीर गर्मी का प्रकोप घोषित कर रखा है।
बारिश से तापमान हुआ नीचे

आईएमडी राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान की प्रमुख सती देवी ने कहा है कि गुजरात में अप्रैल में तेज गर्मी की शुरुआत हुई थी, लेकिन उसका ज्यादा असर नहीं हुआ। इस महीने राजस्थान के कुछ हिस्से में तापमान 40 के पार पहुंचा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश से तापमान नीचे चला गया।

Home / Miscellenous India / कोरोना काल में इस बार नहीं पड़ेगी गर्मी, IMD ने कहा- आगे हो सकता है खतरनाक साबित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो