scriptमौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 23 अक्टूबर से ओडिशा में भारी बारिश की संभावना | Weather Update: IMD warns Odisha for heavy rainfall from October 23 | Patrika News
विविध भारत

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 23 अक्टूबर से ओडिशा में भारी बारिश की संभावना

दक्षिण ओडिशा के कई जिलों में काफी ज्यादा बारिश की चेतावनी।
बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात की वजह से होगी बारिश।

नई दिल्लीOct 21, 2019 / 06:24 pm

अमित कुमार बाजपेयी

इस वजह से सितंबर माह में बरसे मेघ, आगे भी भारी बारिश का अलर्ट

इस वजह से सितंबर माह में बरसे मेघ, आगे भी भारी बारिश का अलर्ट

भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को जानकारी दी है कि आने वाले कुछ दिनों तक ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 23 से 25 अक्टूबर तक ओडिशा के कई इलाकों में ज्यादा से काफी ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग द्वारा जारी इस अलर्ट के पीछे बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपश्चिम हिस्से में चक्रवात का प्रभाव बताया जा रहा है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1186209552934400000?ref_src=twsrc%5Etfw
भारतीय मौसम विभाग, भुवनेश्वर के निदेशक एच आर बिस्वास ने कहा कि आज औरर कल ओडिशा में गरज और चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ेंगी।
आईएमडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि दक्षिण ओडिशा के गंजम, गजपति, रायगढ़, पुरी, कंधमाल, नुआपारा और बालंगीर जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

बिग ब्रेकिंगः इसरो के इस निदेशक ने किया बड़ा दावा, चंद्रयान-2 मिशन को बताया पूरी तरह फेल
बिस्वास के मुताबिक, “24 और 25 अक्टूबर को बारिश की मात्रा बढ़ेगी और यह राज्य के दक्षिणी जिलों के साथ ही उत्तरी ओडिशा को भी प्रभावित करेगी।”

बिस्वास ने आगे बताया, “इन दिनों भुवनेश्वर और कटक जैसे शहरों में आसमान पर बादल छाए रहेंगे।” हालांकि मौसम विभाग ने अभी तक मछुआरों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

Home / Miscellenous India / मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 23 अक्टूबर से ओडिशा में भारी बारिश की संभावना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो