scriptWeather Updates: अगले 24 घंटे में फिर करवट लेगा मौसम, कई राज्यों में आंधी और बारिश की चेतावनी | Weather Updates: It may rain in many states due to western disturbance | Patrika News
विविध भारत

Weather Updates: अगले 24 घंटे में फिर करवट लेगा मौसम, कई राज्यों में आंधी और बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ( IMD ) ने देश के कई राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी दी है
पश्चिम विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के आसार

Apr 28, 2020 / 11:09 pm

Mohit sharma

Weather Updates: अगले 24 घंटे में फिर करवट लेगा मौसम, कई राज्यों में आंधी और बारिश की चेतावनी

Weather Updates: अगले 24 घंटे में फिर करवट लेगा मौसम, कई राज्यों में आंधी और बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली। भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेना नजर आ रहा है। मौसम विभाग ( IMD ) ने देश के कई राज्यों में तेज बारिश ( Heavy Rain ) की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के अनुसार वे पश्चिम विक्षोभ ( Western disturbances ) की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में फिर बारिश हो सकती है।

आपको बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Rain in Delhi ) और उससे सटे कई इलाकें में झमाझम बारिश हुई है।

लालू यादव का भी हो सकता है कोरोना टेस्ट, अलर्ट मोड़ में झारखंड हेल्थ डिपार्टमेंट

fa.png

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने वर्षा की चेतावनी देने हुआ कहा कि अभी आंधी-बारिश का खतरा बरकरार है।

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले 24 घंटे के भीतर देश के कई राज्‍यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है।

यही नहीं पूर्वोत्तर के कई राज्यों में आंधी के साथ पानी बरसने की उम्मीद जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तरी पंजाब के कुछ इलाकों में जहां हल्की बारिश के आसार है, वहीं दिल्ली व हरियाणा समेत कई राज्यों में अच्छी बारिश के आसार हैं।

ममता को भाजपा का जवाब— संकट से गुजर रहा देश, राजनीति का समय नहीं

 

s.png

आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व झारखंड समेत कुछ राज्यों में तेज बारिश दर्ज की गई थी।

नीति आयोग का अफसर निकला कोरोना पॉजिटिव, 48 घंटे के लिए बिल्डिंग सील

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग ने पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के बचलते दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा था।

आपको बता दें कि इस समय होने वाली बारिश व आंधी से किसानों को भारी नुकसान है।

किसानों के खेत में गेहूं की फसल पक कर तैयार खड़ी है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो किसान की मेहनत पर पानी फिर सकता है।

Home / Miscellenous India / Weather Updates: अगले 24 घंटे में फिर करवट लेगा मौसम, कई राज्यों में आंधी और बारिश की चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो