विविध भारत

पश्चिम बंगाल: बहुमंजिला इमारत में भीषण आग, सात लोगों की मौत

Highlights

मरने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा।
इमारत की 13 वीं मंजिल पर आग लग गई।

Mar 09, 2021 / 01:10 am

Mohit Saxena

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के स्ट्रैंड रोड के पास एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। फायर एंड इमरजेंसी सर्विस अफसर सुजीत बोस का कहना है कि इस आग में सात लोगों की मौत हो गई। सीएम ममता बनर्जी ने मरने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
बिहार: खगड़िया में सरकारी स्कूल की दीवार ढही, दस से अधिक लोग दबे, छह की मौत

इस घटना की जानकारी देते हुए फायर और आपातकालीन सेवा के एमआईसी का कहना है कि इमारत की 13 वीं मंजिल पर आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग को बुझाने में थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। इस वजह यहां कम जगह थी, इससे सीढ़ी को रखना यहां मुश्किल हो रहा था। फिलहाल बताया गया है इस हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हुई है।
मुआवजा का ऐलान

घटनास्थल का सीएम ममता बनर्जी ने भी मुआयना किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।

Home / Miscellenous India / पश्चिम बंगाल: बहुमंजिला इमारत में भीषण आग, सात लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.