scriptजब बच्चे को परीक्षा में मिले 100 में से 101 नंबर! | When student got 101 marks out of 100 | Patrika News
विविध भारत

जब बच्चे को परीक्षा में मिले 100 में से 101 नंबर!

गुजरात सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड के रिजल्ट में सामने आई बड़ी खामी

Jan 25, 2016 / 10:05 am

पुनीत पाराशर

Teacher

Teacher

नई दिल्ली। गुजरात सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (जीएसएचएसईबी) के अध्यापकों ने ऐसा करिश्मा कर दिखाया जिसकी कोई भी स्टूडेंट सिर्फ कल्पना ही कर सकता है। यहां एक ऐसा मामला मिला जिसमें एक स्टूडेंट को 2015 की परीक्षा में अकाउंटिंग के पेपर में 100 में 101 नंबर मिले थे। हालांकि इस मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया और इस बारे में जांच करके इसे एक तकनीकी गड़बड़ी करार दिया।

इस घटना के बाद अब स्कूल बोर्ड एग्जाम आउटसोर्स कराने वाली एजेंसी को बदलने के बारे में सोच रहे हैं। एजेंसी की गड़बड़ी पहली बार तब सामने आई जब पिछले साल ग्यारहवीं क्लास के संस्कृत का रिजल्ट दोबारा देना पड़ा क्योंकि कॉपियां गलत आंसरशीट के आधार पर जांची गई थीं। इसलिए मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षा को देखते हुए ऑफिशल्स ने यह कदम उठाया है।

एक बोर्ड ऑफिशल ने बताया, “जब हम एजेंसी द्वारा दिए गए मार्क्स की दोबारा जांच कर रहे थे तो यह देखकर हम हैरत में पड़ गए कि एक स्टूडेंट को 100 में 101 अंक मिले हैं। कॉपी दोबारा जांची तो टोटल मार्क्स 90 आए। इस तकनीकी खामी की वजह से उस स्टूडेंट को 11 नंबर ज्यादा मिल गए थे।”

Home / Miscellenous India / जब बच्चे को परीक्षा में मिले 100 में से 101 नंबर!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो