scriptकब बुझेगी बूचर आईलैंड के तेल टैंकरों में लगी भीषण आग? | When will the heavy fire in the oil tankers of Butcher Island? | Patrika News
विविध भारत

कब बुझेगी बूचर आईलैंड के तेल टैंकरों में लगी भीषण आग?

आग की लपटे इतनी तेज है कि गेटवे ऑफ इंडिया के पास से अरब सागर में स्थित बूचर द्वीप पर लगी आग को आसानी से देखा जा सकता है।

नई दिल्लीOct 07, 2017 / 04:46 pm

Prashant Jha

Butcher Island fire, mumbai fire
मुंबई: मुंबई से सटे समुद्र में स्थित एक टैंक पर भीषण आग लगी है। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। 24 घंटों से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी हालात पर काबू नहीं पाया गया है। आसमान में आग की लपटे और धुएं के गुब्बारे निकल रहे हैं। हालांकि फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि आकशीय बिजली गिरने से टैंक में आग लग गई है। आग की लपटे इतनी तेज है कि गेटवे ऑफ इंडिया के पास से अरब सागर में स्थित बूचर द्वीप पर लगी आग को आसानी से देखा जा सकता है। बताते चले कि भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड (बीपीसीएल) के तेल टर्मिनल के रूप में इस द्वीप को जाना जाता है। एमबीपीटी और मुंबई फायर ब्रिगेड की टीमें मिलकर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि इस हादसे में किसी तरह के हताहत होने की खबर नहीं है।
#Visuals from Butcher Island: Thick smoke emerging out of fuel storage tanks which caught fire last night, fire fighting ops on. #Mumbai pic.twitter.com/dBriyJNNAg— ANI (@ANI) 7 October 2017

किसी के हताहत की खबर नहीं
एमबीपीटी के चेयरमैन संजय भाटिया ने कहा कि ‘किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा है और हम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। कोस्ट गार्ड और सरकारी एजेंसियों को इसकी सूचना दे दी गई है। आग लगने की वजह आकाशीय बिजली बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एमबीपीटी ने आग पर कुछ घंटे बाद ही काबू कर लिया था, लेकिन तेज हवा की वजह से आग शनिवार सुबह 4:30 बजे फिर भड़क गई। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।
#UPDATE: 2 fuel storage tankers decanted, decantation of another tank might take up to 15 hours : Maharashtra Fire Services Director pic.twitter.com/vHJ7DgblNi— ANI (@ANI) 7 October 2017

Home / Miscellenous India / कब बुझेगी बूचर आईलैंड के तेल टैंकरों में लगी भीषण आग?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो