मौसम विभाग रंगों के आधार पर क्यों जारी करता है अलर्ट, किस रंग का क्या है मतलब
नई दिल्लीPublished: May 22, 2021 01:11:09 pm
मौसम विभाग समय-समय पर जरूरत के हिसाब से अलर्ट जारी करता है। यह यलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट के तौर पर प्रचलित है। टाउते चक्रवाती तूफान में पश्चिम तट के इलाकों में तूफानी हवाओं और तेज बारिश की वजह से जान-माल का नुकसान हुआ है। उत्तर भारत में भी इसका असर देखने को मिला है। तूफान की तीव्रता को देखते हुए विभिन्न राज्यों ने अलग-अलग अलर्ट जारी किए।
नई दिल्ली। भारत इन दिनों एकसाथ कई मुसीबतों से जूझ रहा है। चाहे वह कोरोना वायरस (Coronavirus) हो, ब्लैक फंगस हो या व्हाइट फंगस या फिर टाउते चक्रवाती तूफान। इन सबके साथ-साथ मौसम वैज्ञानिकों ने एक और चेतावनी जारी की है। जी हां, एक और मुसीबत भारतीयों का इंतजार कर रही है और उसका नाम है यश। इन सबके साथ अब मानूसन भी सक्रिय हो गया है, तो विभिन्न राज्यों में इसके अलग-अलग असर देखने को मिलते हैं। ऐसे में मौसम विभाग समय-समय पर जरूरत के हिसाब से अलर्ट जारी करता है। यह यलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट के तौर पर प्रचलित है।