scriptWorld's biggest Banyan and Peepal Tree Nursery foundation laid in Guru | हरियाणा में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी बरगद और पीपल के पेड़ों की नर्सरी | Patrika News

हरियाणा में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी बरगद और पीपल के पेड़ों की नर्सरी

locationनई दिल्लीPublished: Jun 17, 2021 07:12:48 pm

हरियाणा के गुरुग्राम में पौधरोपण के साथ दुनिया की सबसे बड़ी बरगद और पीपल के पेड़ों की नर्सरी की नीव रखी गई। हरियाली क्रांति अभियान के अंतर्गत ढेरों पौधों को दीवार से निकालकर उनका पौधरोपण किया गया और इस दौरान सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन ने भी प्रमुख भागीदारी निभाई।

World's biggest Banyan and Peepal Tree Nursery foundation laid in Gurugram
World's biggest Banyan and Peepal Tree Nursery foundation laid in Gurugram
गुरुग्राम। पर्यावरण की दिशा में एक शानदार पहल करते हुए हरियाणा के गुरुग्राम में दुनियां के सबसे बड़ी पीपल और बरगद के वृक्षों के नर्सरी की नीव रखी गई। इसके साथ ही गुरुग्राम में पीपल बाबा के Give me trees trust के तत्वावधान में जारी हरियाली क्रांति अभियान के अंतर्गत ढेरों पौधों को दीवार से निकालकर उनका पौधरोपण किया गया। इस मौके पर सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन ने भी प्रमुख भागीदारी निभाई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.