scriptहर 33 सेकेंड्स में एक शख्स की मौत, बद से बदतर होते जा रहे हैं अमेरिका के हालात | 2020 proved to be deadliest for America, one person died every 33 sec | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

हर 33 सेकेंड्स में एक शख्स की मौत, बद से बदतर होते जा रहे हैं अमेरिका के हालात

एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में अमेरिका में 29 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा 32 लाख के पार हो सकता है।

Dec 23, 2020 / 06:20 pm

Vivhav Shukla

2020 proved to be deadliest for America, one person died every 33 sec

2020 proved to be deadliest for America, one person died every 33 sec

नई दिल्ली। वैसे तो साल 2020 पूरी दुनिया के लिए बुरा साबित हुआ है लेकिन अमेरिका के लिए उसके पूरे इतिहास का सबसे बुरा साल बन गया है। सीडीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में अमेरिका में 29 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा 32 लाख के पार हो सकता है।
America: संसद ने दी 900 अरब डॉलर के कोरोना राहत पैकेज की मंजूरी, बेरोजगारों को मिलेगी बड़ी राहत

अमेरिका के इतिहास का सबसे बुरा साल 2020

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में अमेरिका में 28 लाख लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में ये साल 2020 पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत ज्यादा घातक साबित हुआ है। साल 1918 के बाद ये साल अमेरिका के लिए बेहद त्रासदी भरा रहा है। साल 1918 में प्रथम विश्व युद्ध के चलते 1 लाख 16 हजार 516 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई थी, इसके साथ ही उस साल फैले स्पैनिश फ्लू की वजह से करीब 7 लाख लोगों ने अपनी जान गवाई थी।
America Corona Update: एक दिन में रिकॉर्ड चार लाख नए मामले दर्ज, 2700 से अधिक की मौत

हर 33 सेकेंड्स में एक शख्स की मौत

WHO के मुताबिक अमेरिका में अबतक 1करोड़ 80 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 3 लाख 23 हजार से अधिक लोगों की इस महामारी से जान जा चुकी है। वहीं कई रिपोर्ट में मौत का आंकड़ा 10 लाख के पार बताया जा रहा है लेकिन WHO इसकी पुष्टी नहीं करता है। खबरों के मुताबिक अमेरिका में पिछला हफ्ता इस कोरोना महामारी के हिसाब से सबसे भायावह रहा है। इस एक हफ्ते में 18 हजार लोगों की मौत हुई है यानी हर 33 सेकेंड्स में एक शख्स की मौत हुई है।
America: प्रसिडेंट इलेक्ट जो बिडेन और उनकी पत्नी जिल सोमवार को लगवाएंगे कोरोना टीका

निष्क्रिय जनसंख्‍या की दर बढ़ी

इतना ही नहीं 2019 से 2020 के बीच अमेरिका की आबादी में पिछले 120 वर्षों में सबसे कम वृद्धि हुई है। कोरोना से हुई मौतों ने अमेरिका के निष्क्रिय जनसंख्‍या की दर को बढ़ा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में जुलाई 2019 से जुलाई 2020 के बीच जनसंख्‍या की दर में मात्र 0.35% की वृद्धि हुई है।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y9hp7

Home / world / Miscellenous World / हर 33 सेकेंड्स में एक शख्स की मौत, बद से बदतर होते जा रहे हैं अमेरिका के हालात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो