विश्‍व की अन्‍य खबरें

क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के बाद न्यूजीलैंड में अनोखी मुहिम, लोगों में हथियार जमा करने की होड़

Christchurch Mosque attack: लोगों ने अपने हथियार सरकारी एजेंसियों को सौंप दिए
क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले में 51 लोग मारे गए थे

नई दिल्लीJul 13, 2019 / 05:21 pm

Mohit Saxena

क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के बाद छेड़ी बड़ी मुहिम, हथियारों को खत्म करने की होड़

क्राइस्टचर्च। क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के बाद न्यूजीलैंड से सेमी-ऑटोमैटिक हथियारों को खत्म करने के लिए मुहिम छेड़ दी गई है। इसके मद्देनजर न्यूजीलैंड में दर्जनों निवासियों ने शनिवार को अपने हथियार सरकारी एजेंसियों को सौंप दिए।

सेमी-ऑटोमैटिक हथियारों को खत्म करने की मांग

उल्लेखनीय है कि क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले में 51 लोग मारे गए थे। इस घटना के बाद देश से सेमी-ऑटोमैटिक हथियारों को खत्म करने की मांग उठ रही थी। इस हमले के बाद विपक्षी दलों के साथ सरकार न्यूजीलैंड के बंदूक कानून विधेयक को सख्त बनाने के लिए हरकत में आ गई। सुरक्षा मामलें में मंत्री स्टुअर्ट नैश ने कहा कि इस कदम का एक मकसद सबसे खतरनाक हथियारों को हटाना है।

Christchurch attack: आरोपी की कोर्ट से अपील, सभी 92 मामलों पर न चलाया जाए मुकदमा

हाइड्रोलिक प्रेस से कुचले गए हथियार

सशस्त्र पुलिस हथियारों को सौंपे जाने की प्रक्रिया की निगरानी कर रही है। अभियान के पहले दो घंटों में 68 हथियार मालिकों ने 97 हथियार सौंप दिए। सशस्त्र पुलिस ने सेमी-ऑटोमैटिक हथियारों को हाइड्रोलिक प्रेस में कुचल दिया गया। क्षेत्रीय पुलिस कमांडर माइक जॉनसन ने कहा कि पुलिस मानती है कि कानून का पालन करने वाले हथियारों के समुदाय के लिए यह एक बड़ा बदलाव है और हम लोगों से वास्तव में सकारात्मक प्रतिक्रिया सुन रहे हैं।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

 

Home / world / Miscellenous World / क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के बाद न्यूजीलैंड में अनोखी मुहिम, लोगों में हथियार जमा करने की होड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.