scriptअमरीका: विशेष दूत ख़लीलजाद ने अफगान शांति प्रक्रिया के लिए पाकिस्तान के समर्थन की सराहना की | Appreciate Pakistans support to peace process, says Khalilzad | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

अमरीका: विशेष दूत ख़लीलजाद ने अफगान शांति प्रक्रिया के लिए पाकिस्तान के समर्थन की सराहना की

कहा, उम्मीद है कि तालिबान गंभीरता के साथ बातचीत करेगा
चुनावी प्रक्रिया के लिए सभी को आम सहमति बनानी होगी
यूरोपीय यूनियन के प्रतिनिधि के विचारों का हवाला दिया

नई दिल्लीApr 01, 2019 / 03:53 pm

Mohit Saxena

pakistan

अमरीका के विशेष दूत ने अफगान शांति प्रक्रिया के लिए पाकिस्तान के समर्थन की सराहना की

वॉशिंगटन। अमरीका के विशेष दूत जाल्मे खलीलजाद ने अफगान शांति प्रक्रिया में पाकिस्तान की निष्पक्षता को सराहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आने से पहले उम्मीद हैं कि अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया के लिए तालिबान से पूरी गंभीरता के साथ बातचीत करेगा। उन्होंने कहा कि अगर चुनावी प्रक्रिया को बेहतर करना है तो सभी को आम सहमति बनानी होगी। हमें ऐसे समझौते पर विचार करना होगा,जिससे लोकतंत्र प्रक्रिया बनी रहे। जाल्मे ने ट्वीट कर कहा विदेश मामलों में यूरोपीय यूनियन के प्रतिनिधि फेडरिका मोगहिरनी के विचारों का हवाला दिया।
28 सितंबर तक के लिए टल गया

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में देरी हुई है। इस बार यह 20 अप्रैल के लिए निर्धारित किया गया था। मगर सुरक्षा चिंताओं के कारण 20 जुलाई की तारीख तय की गई है। की देरी हुई और अब यह 28 सितंबर तक के लिए टल गया है। कोशिश की जा रही है कि काबुल और तालिबान के बीच सीधी वार्ता हो। खलीलज़ाद ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को आश्वासन दिया है कि उसके आंतरिक मामलों में वह हस्तक्षेप नहीं करेगा। अफगान शांति प्रक्रिया के लिए पाकिस्तान और अन्य क्षेत्रीय समर्थन की सराहना करते हैं। खलीलज़ाद ने लिखा कि अफगान शांति प्रक्रिया के लिए पाकिस्तान और अन्य क्षेत्रीय समर्थन की सराहना करते हैं और मानते हैं कि युद्ध की लंबी अवधि के बाद अफगानों को शांति से रहने का अधिकार है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / world / Miscellenous World / अमरीका: विशेष दूत ख़लीलजाद ने अफगान शांति प्रक्रिया के लिए पाकिस्तान के समर्थन की सराहना की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो