भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे बाइडेन, चीन को घेरने के लिए आसियान देशों को लेंगे साथ
- न्यूजीलैंड, सिंगापुर, वियतनाम को भी साथ जोड़ने की पर जोर।
- जम्मू-कश्मीर में भारत की कोशिशों की तारीफ की।

नई दिल्ली। अमरीका में सरकार बदलने के बाद भी वहां के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की वकालत की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की इंटरिम नेशनल सिक्योरिटी स्ट्रेटजिक गाइडेंस में ये बातें कही गई हैं। यह गाइडेंस राष्ट्रपति बाइडेन का विजन डाक्यूमेंट है। इस विजन डाक्यूमेंट में बताया गया है कि अमरीका भारत के साथ अपनी साझेदारी को पहले से ज्यादा मजबूती देना चाहता है।
We'll deepen our partnership with India & work alongside New Zealand as well as Singapore, Vietnam & other ASEAN member states to advance shared objectives. Recognizing ties of shared history & sacrifice we'll reinforce partnership with Pacific Island states: US Administration
— ANI (@ANI) March 4, 2021
विदेश विभाग ने केंद्र के प्रयासों की सराहना की
वहीं अमरीकी विदेश विभाग ने कहा है कि भारत की ओर से केंद्रशासित प्रदेश जम्मू.कश्मीर में सिलसिलेवार तरीके से आर्थिक और राजनीतिक प्रक्रियाओं को बहाल करने के कदमों का हम स्वागत करते हैं। भारत में हमेशा से लोकतांत्रिक मूल्यों को तवज्जो देने में आगे रहा है। हम अपने राष्ट्रीय हितों के अनुरूप इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में देशों व यूरोपीय देशों के साथ अपने संबंधों को और गहरा करेंगे।
न्यूजीलैंड, सिंगापुर और वियतनाम को भी साथ जोड़ने की कवायद
हम भारत के साथ न्यूजीलैंड, सिंगापुर, वियतनाम और अन्य आसियान सदस्य राज्यों के साथ साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे। साझा इतिहास और बलिदान के संबंधों पर जोर देते हुए हम प्रशांत द्वीपों के राज्यों के साथ साझेदारी को मजबूत करेंगे। बाइडेन की इस नीति को चीन पर शिंकजा कसने की तैयारी माना जा रहा है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous World News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi