scriptकनाडा: पुलवामा में शहीद जवानों के लिए फूटा गुस्सा, पाक उच्चायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन | Canada: Demonstration outside pakistan high commission | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

कनाडा: पुलवामा में शहीद जवानों के लिए फूटा गुस्सा, पाक उच्चायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

इंडो-कनेडियन संस्था के लोगों ने आतंकी हमले को लेकर जताया विरोध

Feb 18, 2019 / 03:52 pm

Mohit Saxena

canada

कनाडा: पुलवामा में शहीद जवानों के लिए फूटा गुस्सा, पाक उच्चायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

कनाडा। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पूरे देश में शोक की लहर है। देशवासियों के साथ विदेश में रह रहे भारतवंशियों ने भी इसके विरोध में प्रदर्शन किए। रविवार को कनाडा स्थित पाकिस्तान उच्चायुक्त कार्यालय के बाहर इंडो-कनेडियन संस्था के लोगों ने इस आतंकी हमले को लेकर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

भारत माता की जय के नारे लगाए

प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाए। उनके हाथों में बैनर और पोस्टर थे। उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवाद का समर्थन करना बंद करने को कहा। उन्होंने हमले में मारे गए परिवारों के लिए मुआवजे की मांग भी की। यहां के एक निवासी के अनुसार यह एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन था क्योंकि भारत हमेशा प्रेम और शांति के लिए खड़ा रहा है। यहां के लोगों ने कहा कि पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार इस तरह की हरकत कर भारत में अशांति फैलाने की कोशिश में जुटा हुआ है। इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर के लोगों की जिंदगी नरक बनती जा रही है।

Home / world / Miscellenous World / कनाडा: पुलवामा में शहीद जवानों के लिए फूटा गुस्सा, पाक उच्चायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो