विश्‍व की अन्‍य खबरें

अमरीका में कोरोना का कहर, बीते 19 दिनों में 50 हजार से अधिक लोगों की मौत, दुनियाभर में अब तक 8.49 करोड़ संक्रमित

HIGHLIGHTS

Corona Update Worldwide: अमरीका में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20,904,701 के पार हो गई है, जबकि अब तक वहां 358,682 लोगों की जान जा चुकी है।
पूरी दुनिया में अब तक 84,982,881 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1,843,556 लोगों की मौत हो चुकी है।

Jan 03, 2021 / 11:16 pm

Anil Kumar

Corona havoc in America, more than 50 thousand people died in last 19 days

वाशिंगटन। पूरी दुनिया कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) के प्रकोप से जूझ रही है और लाखों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करोड़ों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। दुनियाभर में इस महामारी से सबसे अधिक अमरीका प्रभावित हुआ है।

अमरीका में कोरोना टीकाकरण ( CoronaVaccination ) अभियान की भी शुरुआत हो चुकी है, इसके बावजूद भी कोरोना का कहर जारी है। कोरोना मरीजों की संख्या दो करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि 3.5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

बड़ी खबर: ऑक्सफोर्ड की Corona Vaccine की कीमत का खुलासा, जानिए जनता को कितने में पड़ेगी एक डोज?

कोरोना के कहर का आलम ये है कि बीते 19 दिन में ही अमरीका में 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। बीते 14 दिसंबर को अमरीका में मरने वालों की संख्या 3 लाख थी, लेकिन महज 19 दिन के अंदर 50 हजार से अधिक की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक अमरीका में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20,904,701 के पार हो गई है, जबकि अब तक वहां 358,682 लोगों की जान जा चुकी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ygbl9

न्यूयॉर्क में सबसे अधिक मौत

बता दें कि अमरीका में सबसे अधिक न्यूयॉर्क प्रांत प्रभावित हुआ है। न्यूयॉर्क में अब तक 38,273 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं टेक्सास दूसरा सबसे अधिक प्रभावित प्रांत है। टेक्सास में अब तक 28,338 लोगों की मौत हुई है। कैलिफोर्निया में 26,542 और फ्लोरिडा में 21,890 लोगों की मौत हुई है।

Corona Vaccine के इस्तेमाल से नपुंसकता का खतरा? जानिए DCGI ने क्या दिया बयान

अमरीका के अन्य प्रांत जो सबसे अधिक प्रभावित है, उनमें न्यूजर्सी, इलिनोइस, पेंसिलवेनिया, मिशिगन, मैसाचुसेट्स और जॉर्जिया शामिल हैं। अमरीका में कोरोना का कहर इस कदर है कि कैलिफोर्निया में कब्रिस्तान में लोगों को दफनाने की जगह कम पड़ने लगी है। कांटीनेंटल फ्यूनरल होम के मालिक मैग्डा माल्डोनाडो ने कहा, ‘मैं पिछले चालीस से इस उद्योग में हूं और मैंने अपने जीवन में कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी।’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ygciz

दुनियाभर में अब तक 8.48 करोड़ संक्रमित

आपको बता दें कि पूरी दुनिया में अब तक 84,982,881 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1,843,556 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि ब्राजील तीसरे नंबर पर है। वहीं मरने वालों की संख्या के आधार पर ब्राजील दूसरे स्थान पर है और भारत तीसरे नबंर है।

भारत में अब तक 1,03,23,965 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1,49,435 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ब्राजील में 77,16,405 लोग संक्रमित हुए हैं और 1,95,725 लोगों की मौत हुई है।

Home / world / Miscellenous World / अमरीका में कोरोना का कहर, बीते 19 दिनों में 50 हजार से अधिक लोगों की मौत, दुनियाभर में अब तक 8.49 करोड़ संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.