scriptदुनियाभर में Corona संक्रमण का आंकड़ा 4.38 करोड़ के पार, 11.66 लाख से अधिक की मौत | Corona infection worldwide crosses 4.38 crore, more than 11.66 lakh deaths | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

दुनियाभर में Corona संक्रमण का आंकड़ा 4.38 करोड़ के पार, 11.66 लाख से अधिक की मौत

HIGHLIGHTS

Coronavirus Worldwide Update: पूरी दुनिया में संक्रमितों की संख्या 4.38 करोड़ पार कर गई है, जबकि 11.66 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अमरीका में सबसे अधिक अब तक 88.2 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2.26 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्लीOct 28, 2020 / 05:54 am

Anil Kumar

coronavirus_world.jpg

Corona infection worldwide crosses 4.38 crore, more than 11.66 lakh deaths

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से पूरी दुनिया जूझ रही है और लगातार तेजी के साथ एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर ( Corona Second Wave ) से स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही पूरी दुनिया में संक्रमितों की संख्या 4.38 करोड़ पार कर गई है, जबकि 11.66 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि इस महामारी से दुनियाभर में कुल 3.22 करोड़ से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं।

Coronavirus से 9 घंटे तक रहता है सबसे ज्यादा खतरा, इसलिए जरूरी है ये काम: वैज्ञानिक

कोरोना महामारी से सबसे अधिक अमरीका प्रभावित हुआ है। अमरीका में सबसे अधिक अब तक 88.2 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2.26 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत की बात करें तो 79.5 लाख लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1.20 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। सबसे अच्छी बात ये है कि भारत में रिकवरी रेट बाकी देशों की तुलना में काफी अच्छी है। भारत में अब तक 72 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7x302l

ईरान में लगा लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ईरान ने देश के कई हिस्सों में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया है।ईरान में करीब दो तिहाई प्रांतों में दोबारा महामारी फैलने की वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आलम ये है कि अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या कम पड़ने लगी है।

सावधान: Corona पर वैज्ञानिकों की कड़ी चेतावनी! ठंड में और भी घातक होगा वायरस

एक टीवी चैनल ने हर चार मिनट में एक मौत होने की बात कही है। ईरान में सरकार ने कोरोना के नए प्रतिबंध भी लगा दिए हैं। नए प्रतिबंधों के मुताबिक, ईरान में स्कूल, मस्जिद, दुकान और रेस्तरां समेत सार्वजनिक संस्थान 20 नवंबर तक बंद रहेंगे।

ये देश हैं कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित

देश का नाम कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या कोरोना से मृत लोगों की संख्या
अमरीका8,962,7832,31,045
भारत7,946,4291,19,535
ब्राजील5,411,5501,57,451
रूस1,531,22426,269
पेरू890,57434,197
स्पेन1,156,49835,031
चिली500,54213,892
ब्रिटेन854,01044,745
मैक्सिको895,32689,171
इटली542,78937,439
ईरान574,85632,953
पाकिस्तान3,27,8956,736
सऊदी अरब3,44,5525,281
तुर्की3,59,7849,727
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7x2mvi

Home / world / Miscellenous World / दुनियाभर में Corona संक्रमण का आंकड़ा 4.38 करोड़ के पार, 11.66 लाख से अधिक की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो