विश्‍व की अन्‍य खबरें

Coronavirus: दुनियाभर में एक दिन में 6 लाख नए केस दर्ज, अब तक 6 करोड़ से अधिक संक्रमित

HIGHLIGHTS

Coronavirus World Update: बीते 24 घंटे की बात करें तो पूरे विश्व में 6 लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आए हैं, वहीं 10,757 लोगों की मौत हुई है।
दुनिया में अबतक 6 करोड़ 19 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 14 लाख 48 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

Nov 28, 2020 / 06:39 pm

Anil Kumar

Outbreak in Corona epidemic in America, for the first time more than four thousand deaths in a day

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ( coronavirus Epidemic ) से पूरी दुनिया जूझ रही है और लगातार कोरोना संक्रमण को खतरा फिर से बढ़ता जा रहा है। हर दिन लाखों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे है। पूरी दुनिया के 218 देशों को अपनी चपेट में ले चुका कोरोना वायरस ने अब तक लाखों लोगों की जान ली है, वहीं करोड़ों लोग संक्रमित हैं।

बीते 24 घंटे की बात करें तो पूरे विश्व में 6 लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आए हैं, वहीं 10,757 लोगों की मौत हुई है। पूरी दुनिया में अमरीका कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश है। अमरीका में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है। इसके बाद ब्राजील और फिर भारत में सबसे अधिक लोगों की जान कोरोना से गई है।

दुनियाभर में Corona संक्रमितों की संख्या 6 करोड़ पार, अब तक 14.14 लाख लोगों की मौत

वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के अनुसार, दुनिया में अबतक 6 करोड़ 19 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 14 लाख 48 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक चार करोड़ 27 लाख से अधिक लोग स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। हालांकि अभी भी 1 करोड़ 77 लाख 37 हजार लोगों का इलाज चल रहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xr9b9

कोरोना से प्रभावित दुनिया के टॉप 10 देश

आपको बता दें कि कोरोना महामारी से सबसे अधिक अमरीका प्रभावित हुआ है। अमरीका में अब तक कोरोना से 1.32 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2.71 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में अमरीका में 1.60 लाख नए मामले सामने आए हैं। वहीं भारत की बात करें तो अब तको 93 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1.36 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में भारत में 41 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं।

WHO ने चीन पर जताया संदेह! कहा- बीजिंग से नहीं आया Corona यह कहना मुश्किल

कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में ब्राजील तीसरे स्थान पर है, जबकि मरने वालों की संख्या के आधार पर दूसरे स्थान पर है। ब्राजील में अब तक कोरोना वायरस से 62 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1.72 लाख लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में ब्राजील में 33 हजार नए केस सामने आए हैं। आइए जानते हैं दुनिया के टॉप 10 सबसे अधिक प्रभावित देशों के बारे में..

Home / world / Miscellenous World / Coronavirus: दुनियाभर में एक दिन में 6 लाख नए केस दर्ज, अब तक 6 करोड़ से अधिक संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.