scriptदुनियाभर में Corona संक्रमितों की संख्या 6 करोड़ पार, अब तक 14.14 लाख लोगों की मौत | Corona Cases Cross 60 million worldwide, 14.14 lakh people died so far | Patrika News

दुनियाभर में Corona संक्रमितों की संख्या 6 करोड़ पार, अब तक 14.14 लाख लोगों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 25, 2020 04:52:47 pm

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS

Coronavirus World Update: पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 60,105,740 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,414,028 हो गया है।
अमरीका में सबसे अधिक 265,891 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 12,955,007 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

coronavirus_world.jpg

Corona infection worldwide crosses 4.38 crore, more than 11.66 lakh deaths

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) के प्रकोप से जूझ रही दुनिया के सामने लगातार चुनौती बढ़ती जा रही है। कई देशों में कोरोना के दूसरी और तीसरी लहर से हाहाकार मचा है। अमरीका में कोरोना संक्रमण ( coronavirus In America ) से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से एहतियातन कई देशों ने लॉकडाउन, कर्फ्यू जैसे प्रतिबंधों को लागू किया है। कई यूरोपीय देशों ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। फ्रांस ने पहले ही 1 दिसंबर तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है, जबकि ब्रिटेन ने भी दोबारा लॉकडाउन लगाया है।

America: 6 महीने बाद 24 घंटे में रिकॉर्ड सबसे अधिक मौत, 21वीं बार एक दिन में 2 हजार से अधिक की गई जान

पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 6 करोड़ पार हो गई है, जबकि 14 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। पूरे विश्व में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 60,105,740 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,414,028 हो गया है।

अमरीका में कोरोना से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है। अमरीका में अब तक 265,891 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12,955,007 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे जबकि ब्राजील में तीसरे नंबर पर है। पूरी दुनिया में अब तक 4.15 करोड़ लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xp6ti

ये हैं सबसे अधिक प्रभावित देश

देश का नामकोरोना से संक्रमित लोगों की संख्याकोरोना से मृत लोगों की संख्या
अमरीका12,955,007265,891
भारत9,222,216134,74
ब्राजील6,121,449170,179
रूस2,138,82837,031
पेरू950,55735,641
स्पेन1,614,12643,668
चिली542,08015,106
ब्रिटेन1,538,79455,838
मैक्सिको1,041,875101,676
इटली1,408,86849,623
ईरान854,36144,802
फ्रांस2,127,05148,518
सऊदी अरब355,0345,761
तुर्की440,80512,219
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xp7al
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो