America: 6 महीने बाद 24 घंटे में रिकॉर्ड सबसे अधिक मौत, 21वीं बार एक दिन में 2 हजार से अधिक की गई जान
HIGHLIGHTS
- Coronavirus Case In America: अमरीका में कोरोना का कहर लगातार जारी है और बीते 24 घंटे में 2 हजार से अधिक लोगों की जान गई है।
- बीते 6 महीनों में पहली बार ऐसा हुआ कि अमरीका में एक दिन में 2 हजार से अधिक लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
- अमरीका में 21 वीं बार ऐसा हुआ है, जब एक दिन में 2 हजार से अधिक लोगों की जान गई है।

वाशिंगटन। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से पूरी दुनिया जूझ रही है और लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है। कई देशों में कोरोना संक्रमण में थोड़ी कमी देखने को मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।
कोरोना महामारी का सबसे अधिक प्रभाव अमरीका ( Coronavirus In America ) पर पड़ा है। अमरीका में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड मौतों ने एक बार फिर से प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। पिछले 24 घंटे में अमरीका में 2 हजार से अधिक लोगों की जान गई है।
बीते 6 महीनों में पहली बार ऐसा हुआ कि अमरीका में एक दिन में 2 हजार से अधिक लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इसके साथ अमरीका में 21 वीं बार ऐसा हुआ है, जब एक दिन में 2 हजार से अधिक लोगों की जान गई है।
जॉन हॉपकिंस विश्वविद्याल के आंकड़ों के मुताबिक, अमरीका में मंगलवार को 2146 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। मई के बाद से एक दिन में यह सबसे अधिक मौतों की संख्या है। इसके साथ ही देश में मरने वालों की कुल संख्या 2 लाख 59 हजार 925 हो गई है। जबकि बीते 24 घंटों में 1 लाख 72 हजार 935 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 25 लाख 91 हजार 163 हो गई है।
रोकथाम के लिए उठाए गए कदम
अमरीका में कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को एक बार फिर से मुसीबत में डाल दिया है। प्रशासन ने इस महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। कई राज्यों ने फिर से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है, तो कई राज्यों ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
कैलिफोर्निया के गवर्नर ने आदेश जारी करते हुए लोगों से कहा है कि सावधानी बरतें और रात के 10 बजे से सुबह के पांच बजे तक अपने-अपने घरों से न निकलें। ओहियो के गवर्नर माइक डीवाइन ने भी ऐसे ही उपाय किए हैं, जबकि कई प्रांतों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
America: 24 घंटों में कोरोना के डेढ़ लाख मामले, 1600 लोगों की मौत
बता दें कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर भले ही चिंता जाहिर की हो और रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हों, लेकिन उन्होंने देश में लॉकडाउन लगाने के उपाय को कभी भी नहीं माना। कई बार मास्क पहनने से भी इनकार करते रहे, हालांकि काफी आलोचना और विवाद के बाद उन्होंने सार्वजनिक तौर पर मास्क पहना और लोगों से भी अपील की। पूरी दुनिया कि बात करें तो अब तक 6 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 14 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest America News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi