scriptAmerica: 24 घंटों में कोरोना के डेढ़ लाख मामले, 1600 लोगों की मौत | America: 1.5 million corona cases, 1,600 deaths in 24 hours | Patrika News

America: 24 घंटों में कोरोना के डेढ़ लाख मामले, 1600 लोगों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 13, 2020 04:41:43 am

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 1 करोड़ 70 लाख आठ हजार सात हो गई है।
अमरीका में इस वक्त 38 लाख 11 हजार 931 सक्रिय मामले हैं।

Coronavirus in America

अमरीका में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े।

वाशिंगटन। दुनिया में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पूरी दुनिया में कोरोना का सबसे ज्यादा असर दोबारा से अमरीका में दिखने लगा है। अमरीका में बीते 24 घंटे में कोरोना के डेढ़ लाख से अधिक मामले सामने हैं। वहीं करीब 1600 लोगों की मौत चुकी है। नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 1 करोड़ 70 लाख 8 हजार सात हो गई है।
Pakistan: इमरान सरकार के खिलाफ अमरीकी दूतावास का विवादित ट्वीट, बवाल के बाद मांगी माफी

अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज होती दिखाई दे रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना से 1600 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद देश में अब तक कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा दो लाख, 47 हजार, 397 हो चुका है। अमरीका में इस वक्त 38 लाख 11 हजार 931 सक्रिय मामले हैं। वहीं 66 लाख 48 हजार 679 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
अमरीका में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इस कारण फाइजर कोरोना वैक्सीन को जल्द ही मंजूरी मिल सकती है। अमरीका में अगले माह से देश में कोरोना वैक्सीन लोगों तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो