विश्‍व की अन्‍य खबरें

Coronavirus: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी बोले- आप योद्धा हैं, जल्द ठीक हों

HIGHLIGHTS:

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना पॉजिटिव
बोरिस जॉनसन ने खुद को किया आइसोलेट
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देखेंगे कामकाज

नई दिल्लीMar 27, 2020 / 11:05 pm

Anil Kumar

British PM Boris Johnson (File Photo)

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बारे में बोरिस जॉनसन ने खुद एक वीडियो के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में मैंने हल्के लक्षण महसूस हुए हैं और अब जांच में कोरोना पॉजिटिव सामने आया है।

बोरिस जॉनसन वे बताया कि वे अब खुद को आइसोलेट कर चुके हैं और अलग-थलग रहे हैं। हालांकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकार के कामकाज और अन्य जरूरी चीजों के लिए काम जारी रखूंगा। उन्होंने कहा कि हम इस वायरस से लड़ रहे हैं और हम मिलकर इसे हरा देंगे।

Coronavirus पर भारत को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट, ये तो बस ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है

इस बीच पीएम मोदी ने बोरिस जॉनसन को एक योद्धा बताया है और कहा कि आप जल्द ठीक हों। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘आप एक योद्धा हैं और आप इस चुनौती को भी पार करेंगे। आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और स्वस्थ यूके सुनिश्चित करने के लिए शुभकामनाएं।’

आपको बता दें कि ब्रिटे में कोरोना वायरस लगातार तेजी के साथ फैलता जा रहा है और अब तक सैंकड़ों लोग संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

https://twitter.com/BorisJohnson?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रिंस चार्ल्स पहले से कोरोना पॉजिटिव

आपको बता दें कि इससे पहले वेल्स के प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे अपनी पत्नी कैमेलिन के साथ स्कॉटलैंड स्थित अपने आवास में खुद को आइसोलेट किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ब्रिटेन में कोविड-19 से अब तक 463 मरीजों की मौत हो चुकी है। इंग्लैंड के चीफ मेडिकल ऑफिसर ( CMO ) प्रोफेसर क्रिस व्हिट्टी ने बताया है कि ब्रिटेन कोरोना वायरस के टेस्ट की दर को बढ़ा रहा है।

कोरोना वायरस ने दिलीप कुमार और सायरा बानो को किया अलग, ऑडियो मैसेज के जरिए दी जानकारी

पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड और नेशनल हेल्थ सर्विस ( NHS ) एक दिन में 25 हजार तक टेस्ट कर सकते हैं। FOj डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने बताया है कि बीते मंगलवार यानी की 24 मार्च तक पूरे देशभर के स्थानीय अस्पतालों में 1.5 करोड़ फेस मास्क वितरित किए गए हैं।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Miscellenous World / Coronavirus: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी बोले- आप योद्धा हैं, जल्द ठीक हों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.