scriptआतंक के खिलाफ भारत के साथ खड़े हैं ये शक्तिशाली देश, जापान ने दी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी | Countries like japan standing with India against terrorism prevalant in pakistan | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

आतंक के खिलाफ भारत के साथ खड़े हैं ये शक्तिशाली देश, जापान ने दी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

दुनियाभर के कई देश आतंक के खिलाफ भारत के साथ
जापान ने की पाकिस्तान की आलोचना
अमरीका, चीन, रूस और फ्रांस का समर्थन भी भारत को

Feb 28, 2019 / 02:31 pm

Shweta Singh

Countries like japan standing with India against terrorism prevalant in pakistan

आतंक के खिलाफ भारत के साथ खड़े हैं ये शक्तिशाली देश, जापान ने दी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

नई दिल्ली। पुलवामा हमले और बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एकदम चरम पर पहुंच चुका है। पाकिस्तान की धरती पर पल रहे आतंक को खत्म करने के लिए विश्व के कई देश पाक के खिलाफ सुर में सुर मिला रहे हैं। भारत की कार्रवाई को अमरीका, रूस और फ्रांस ने पहले ही समर्थन दिया था। बुधवार को भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के चीन और रूस के समकक्ष से हुई मुलाकात के बाद चीन ने भी पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसे आतंकियों की पनाहगाही बंद करने की हिदायत दी थी।

जापान ने दी पाक को चेतावनी

अब एक और शक्तिशाली देश जापान ने भारत का समर्थन किया है। दरअसल जापान ने पाकिस्तान को बेहद कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि उसे आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए। जापान ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के लिए पाक की निंदा की है। जापान ने पाक को आतंकी गतिविधियों में शामिल हुए लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अमरीका ने भी पाकिस्तान को याद दिलाया था वादा

जापान के विदेश मंत्री तारो कोने ने अपने बयान में कहा कि वे कश्मीर के हालातों पर चिंतित है। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को इस्लामी कट्टरपंथी समूह जैश-ए-मोहम्मद द्वारा अंजाम दिए गए आतंकी हमलों की निंदा की है। जापान के पाकिस्‍तान के आतंक समर्थित रवैए पर अमरीका ने भी चेतावनी दी है। अमरीका ने कहा, ‘सीमा पार फैले आतंकवाद और सीआरपीएफ पर आतंकी हमले से इस क्षेत्र की सुरक्षा को बड़ा खतरा पहुंच रहा है।’ अमरीका ने पाक को उसके वादे याद दिलाते हुए अपील की कि वो आतंकियों की पनाहगाही और टेरर फंडिंग बंद करे और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से की गई अपनी प्रतिबद्धता का पालन करे।

सुषमा की बैठक के बाद भारत के पक्ष में चीन

बुधवार को 3 देशों के विदेश मंत्रियों की 16वीं बैठक हुई। इसके बाद चीन ने भी भारत और पाकिस्तान की समकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए दोनों देशों को संयम बरतने की हिदायत दी। चीन ने दोनों ही देशों से अपील की है वे सीमा पर बढ़ी तनाव को लेकर बातचीत से हल निकाले। चीन ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही उसे आंतकवाद पर कार्रवाई करने को कहा। चीन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सैद्धांतिक रूप से आतंकवाद खत्म किए जाने की जरुरत है। इस बैठक में भी तीनों देशों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि आंतक समर्थन करने वाले देशों को ऐसी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की जरूरत है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने अपने बयान में कहा, ‘हमें उम्मीद है कि भारत-पाकिस्तान संयम बरतेंगे। दोनों देश बातचीत को बढ़ावा देने वाले कदम उठाकर दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और स्थितरता के लिए प्रयास करेंगे।’

Home / world / Miscellenous World / आतंक के खिलाफ भारत के साथ खड़े हैं ये शक्तिशाली देश, जापान ने दी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो