विश्‍व की अन्‍य खबरें

न्यूजीलैंड में फैला नया कोरोना वायरस, देश के सबसे बड़े शहर में आज से सख्त लॉकडाउन

ऑकलैंड में तीन नए कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद लॉकडाउन
न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा शहर है ऑकलैंड
न्यूजीलैंड कोरोना वायरस से निपटने में सबसे आगे

 

Feb 14, 2021 / 10:33 pm

Vivhav Shukla

Covid: New Zealand Auckland lockdown ordered

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के एक नए स्ट्रेन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। महामारी के संक्रमण को देखते हुए न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में तीन दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। ये लॉकडाउन रविवार की आधी रात से लागू हो जाएगा।

न्यूजीलैंड: उत्तरी क्षेत्र के गहरे समुद्र में आया शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी

वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगया गया लॉकडाउन

मिली जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने शनिवार शाम में ये फैसला लिया था। जेसिंडा अर्डर्न ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘ क्या नया कोरोना वायरस पहले के मुकाबले अधिक संक्रामक है। इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। लेकिन जब तक इसकी सही जानकारी नहीं मिल जाती, हमें सतर्क रहने के जरूरत है।’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘रविवार के दिन न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य अधिकारीयों ने सूचना दी कि ऑकलैंड में एक ही परिवार के तीन सदस्य ऐसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसकी पहचान नहीं की जा सकी है. इसलिए शहर में नए कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियातन लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही बाकी देश को भी अत्यधिक प्रतिबंधों के अंदर रखा जाएगा ताकि यहां लॉकडाउन ना लगाना पड़े।’

डेब्यू टेस्ट में भारत के खिलाफ शतक लगाने और 5 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ब्रूस टेलर का निधन

नो रिस्क’ जैसी कोई चीज नहीं

बता दें देश में कोरोना संक्रमण की वजह से जेसिंडा अर्डर्न ने अपने सभी प्लान कैंसिल कर दिए हैं। वे कोरोना रोकथाम के लिए राजधानी वेलिंग्टन आ गई है। वहीं न्यूजीलैंड के ‘कोविड-19 रेस्पोंस मिनिस्टर’ क्रिस हिपकिंस का कहना है कि अन्य देशों के मुकाबले न्यूजीलैंड कोरोना को लेकर अधिक सतर्क रहा है। यही वजह रही है कि यहां कोरोना का संक्रमण जल्द ही खत्म हो गया था लेकिन हमारा मानना है कि ‘नो रिस्क’ जैसी कोई चीज नहीं’ । इसलिए सर्तक रहना जरूरी है।

Home / world / Miscellenous World / न्यूजीलैंड में फैला नया कोरोना वायरस, देश के सबसे बड़े शहर में आज से सख्त लॉकडाउन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.