scriptसंयुक्त राष्ट्र में क्यूबा ने साधा ट्रंप सरकार पर निशाना, लगाए कई गंभीर आरोप | Cuba slams Trump administration in United States | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

संयुक्त राष्ट्र में क्यूबा ने साधा ट्रंप सरकार पर निशाना, लगाए कई गंभीर आरोप

क्यूबा ने संयुक्त राष्ट्र में अमरीका पर लगाए आरोप
पिछले साल से जारी है दुश्मनी

Sep 29, 2019 / 04:01 pm

Shweta Singh

Donald Trump file photo

संयुक्त राष्ट्र। क्यूबा ने संयुक्त राष्ट्र में अपने और वेनेजुएला में निकोलस मादुरो की मौजूदा सरकार के खिलाफ वाशिंगटन की सख्त नीतियों की कड़ी आलोचना की। इस दौरान उन्होंने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार को घटिया और वीभत्स बताया है। क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिगेज ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन में ये बाते कहीं।

पिछले साल से जारी है दुश्मनी

उन्होंने कहा कि अमरीकी सरकार ने पिछले साल क्यूबा के खिलाफ दुश्मनी और घेराबंदी के लिए अपने प्रयास बढ़ा दिए हैं। रोड्रिगेज ने ट्रंप सरकार के हालिया कदमों की निंदा करते हुए कहा, ‘ट्रंप सरकार ने विदेश व्यापार पर और बाधाएं लागू कर दी हैं और बाकी दुनिया से हमारे बैंकिंग वित्तीय रिश्तों का दमन बढ़ा दिया है।’

अमरीका पर लगे गंभीर आरोप

उन्होंने कहा, ‘अमरीका ने वहां रह रहे क्यूबा वासियों का उनके घर से संपर्क और संबंध रोक दिए हैं।’ क्यूबा ने अमरीका पर पिछले कुछ महीनों में ईंधन ढोने वाली कंपनियों, देशों के साथ-साथ ढुलाई और बीमा कंपनियों को धमकी देकर उसकी ईंधन आपूर्ति रोकने के लिए आपराधिक कदम उठाने भी शुरू करने का आरोप लगाया है।

रोड्रिगेज ने अमरीका के एक हालिया कदम के बारे में बताया, ‘अमरीका ने क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति और कम्युनिस्ट पार्टी नेता राउल कास्त्रो पर मानवाधिकारों का हनन करने का आरोप लगाकर उन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।’

Home / world / Miscellenous World / संयुक्त राष्ट्र में क्यूबा ने साधा ट्रंप सरकार पर निशाना, लगाए कई गंभीर आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो