scriptपैसों की बचत करने में भारतीय युवा पीछे, जापान अागे  | Data shows Indian youth not interested to save money | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

पैसों की बचत करने में भारतीय युवा पीछे, जापान अागे 

भारत में मात्र 55 फीसदी युवा ही बचत करते हैं। 80 फीसदी जापानी युवा सेविंग करते हैं।

Dec 03, 2016 / 10:30 am

रोहित पंवार

Indian youth Saving

Indian youth Saving

टोक्यो. भारतीय युवा सेविंग करने में बेहद पीछे हैं। मात्र 55 फीसदी ही बचत करते हैं। जापानी युवा सबसे आगे हैं। एक अध्ययन में इसकी जानकारी मिली।

Image result for japanese youth

– 55 फीसदी भारतीय युवा पैसों की बचत करते हैं
– 18 से 35 आयु है इन भारतीयों युवाओं की
– 80 फीसदी जापानी युवा सेविंग करते हैं
– 67 फीसदी चीनी युवा सेविंग करते हैं
– 58 फीसदी अमरीकी युवा बचत करते हैं
– 56 फीसदी यूके में युवा सेविंग करते हैं
– 25 फीसदी पाकिस्तान युवा बचत करते हैं

Image result for job youth india

भारतीय कहां खर्च करते हैं अामदनी

– 28 फीसदी पैसा रेंट में
– 30 फीसदी पैसा खाना-पान या कपड़ों की खरीद पर
– 60 फीसदी अनावश्यक खर्चों में

Image result for indian youth salaried

नौकरी से मुंह मोड़ रहे

– 25 फीसदी का इजाफा हुआ नौकरी छोड़ कारोबार शुरू करने वाले भारतीयों में
– 75 फीसदी नौकरी की तनख्वाह से संतुष्ट नहीं
– 60 फीसदी भारतीय युवाओं का कहना, कारोबार से सेविंग ज्यादा बेहतर होती है
– 30 फीसदी भारतीय युवाओं ने कहा, नौकरी से सेविंग अधिक होती है

Image result for indian youth salaried

सेविंग के उपाय कहां बेहतर

– जापान
– अमरीका
– चीन
– इटली
– जर्मनी
– रुस

Home / world / Miscellenous World / पैसों की बचत करने में भारतीय युवा पीछे, जापान अागे 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो