scriptपहले कराई कुत्ते और बकरी की शादी, फिर बाकायदा कराया तलाक | divorce petition filed against dog and goat marriage | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

पहले कराई कुत्ते और बकरी की शादी, फिर बाकायदा कराया तलाक

देशभर में इस तरह के दलों ने लोगों को परेशान किया

Feb 16, 2018 / 09:04 am

Priya Singh

government,Marriage,protest,detained,Coimbatore,Chennai police,protesters,goat,divorce petition cases,divorce petition,
नई दिल्ली। जहां देशभर में प्रेमी जोड़े प्यार के खास दिन वेलेंटाइन डे को सेलिब्रेट कर रहे थे, तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसके विरोध में उतरे। देश के कई हिस्सों में बजरंग दल समेत अन्य समूहों द्वारा वेलेंटाइन डे का विरोध किया जा रहा है। देशभर में बुधवार को कई जगह वैलेंटाइन्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वहीं, कुछ राज्यों इसका कड़ा विरोध किया गया है। कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने वैलेंटाइन्स का विरोध करते हुए प्रेमी युगल के साथ मारपीट का मामला सामने आया।
government,Marriage,protest,detained,dog,Coimbatore,Chennai police,protesters,goat,divorce petition cases,divorce petition,Valentines Day,
तमिलनाड के कोयम्बटूर में अनोखे तरीके से वैलेंटाइन्स डे का विरोध करने का मामला सामने आया है। यहां एक समूह में बुधवार को एक कुत्ते और बरकी की शादी करावा दी थी। इसके बाद अब थंथई पेरिया द्रविड़ कझगम(टीपीडीके) ने उनका तलाक करवाने का जिम्मा उठाया है। इसके लिए बाकायदा अदालत में पीआईएल दाखिल की गई है।
government,Marriage,protest,detained,dog,Coimbatore,Chennai police,protesters,goat,divorce petition cases,divorce petition,Valentines Day,
टीपीडीके ने शादी के बाद फंस गए कुत्ते और बकरी को अलग करने और बेहतर जिंदगी देने की जिम्मेदारी उठाई है। टीपीडीके ने इसके लिए कोयम्बटूर फैमिली कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इस कुत्ते और बकरी की वैलेंटाइन्स डे का विरोध करने के लिए एक संगठन ने शादी करवा दी थी।
government,Marriage,protest,detained,dog,Coimbatore,Chennai police,protesters,goat,divorce petition cases,divorce petition,Valentines Day,
संगठन ने कुत्ते और बकरी की शादी कर इस दिन का सांकेतिक विरोध दर्ज कराया था। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी विरोध का अजीबोगरीब तरीका अपनाया गया था। यहां भारत हिंदू फ्रंट मोर्चा के सदस्यों ने वैलंटाइंस डे का विरोध करते हुए एक कुत्ते की गधे से शादी करा दी थी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर लोगों को वेलेंटाइन डे मनाने का हक है तो उनके पास भी भारतीय संस्कृति को बचाने का अधिकार है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै में भी वैलेंटाइन का विरोध करने के लिए भारत हिंदू फ्रंट मोर्चा के सदस्यों ने कुत्ते और गधे की शादी करवा दी थी। हालांकि बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया था।

Home / world / Miscellenous World / पहले कराई कुत्ते और बकरी की शादी, फिर बाकायदा कराया तलाक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो