scriptईरान के न्यूक्लियर पावर प्लांट के नजदीक भूकंप के झटके | Earthquake comes in iran | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

ईरान के न्यूक्लियर पावर प्लांट के नजदीक भूकंप के झटके

बुशहर के न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास आया भूकंप
भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई

नई दिल्लीJan 08, 2020 / 08:53 pm

Mohit Saxena

earthquake

earthquake in iran

तेहरान। ईरान और अमरीका में चल रही तनातनी के बीच राजधानी तेहरान में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास उड़ान भरने के बाद एक बोइंग विमान क्रैश हो गया। जिसमें 180 यात्री सवार थे, अभी इसकी पूरी जानकारी मिली भी नहीं थी, कि अब बुशहर के न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए।
ईरान की राजधानी तेहरान स्थित इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक बोइंग 737 विमान क्रैश हो गया। यह विमान यूक्रेन का था व इसमें 180 यात्री सवार थे। विमान के उड़ान भरने के बाद ही उसमें आग लग गई। जिस समय विमान हादसे का शिकार हुआ उस समय वह 7900 फीट की ऊंचाई पर था।
विमान हादसे की दर्दनाक घटना के बाद ही ईरान के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के बुशहर स्थित न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप के ये झटके हल्के थे। भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई। बुशहर स्थित न्यूक्लियर पॉवर प्लांट कुवैत के नजदीक है और वहां पर बीते माह 26 दिसंबर को भी भूकंप के झटके भी महसूस किए गए थे।

Home / world / Miscellenous World / ईरान के न्यूक्लियर पावर प्लांट के नजदीक भूकंप के झटके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो