scriptपाक ने शी-जिनपिंग के विमान की सुरक्षा में लगाए आठ जेट विमान | Eight Pak IAF planes provided security to XI- Jinping's plane | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

पाक ने शी-जिनपिंग के विमान की सुरक्षा में लगाए आठ जेट विमान

आठ लड़ाकू जेट विमानों ने पाकिस्तान के दौरे पर पहुंचे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विमान का मार्गरक्षण किया

Apr 20, 2015 / 10:48 pm

विकास गुप्ता

Chinese President Xi Jinping's pakistan visit

Chinese President Xi Jinping’s pakistan visit

इस्लामाबाद। चीन और पाकिस्तान द्वारा संयुक्त तौर पर निर्मित आठ लड़ाकू जेट विमानों ने सोमवार को पाकिस्तान के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विमान का मार्गरक्षण किया। जेट को पाकिस्तान में ‘जेएफ-17 (ज्वाइंट फाइटर-17), जबकि चीन में एफसी-1 सियाओलॉन्ग (फाइटर चाइना -1 फियर्स ड्रेगन) के रूप में जाना जाता है।

वजन में हल्का, एक इंजन वाला बहुद्देशीय लड़ाकू विमान टोह लेने, जमीन पर हमले तथा विमान को पकडऩे के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है। दक्षिणी चीन के शहर जुहाई में साल 2010 में हुए आठवें अंतर्राष्ट्रीय विमानन व एयरोस्पेस प्रदर्शनी में यह पहली बार सामने आया था। शी पाकिस्तान के पहले आधिकारिक दौरे पर सोमवार को पहुंचे। बीते नौ सालों में चीनी राष्ट्रपति की यह पहली यात्रा है।

Home / world / Miscellenous World / पाक ने शी-जिनपिंग के विमान की सुरक्षा में लगाए आठ जेट विमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो