scriptपैसा ही नहीं अब पीने का पानी भी उगलेगा एटीएम | atm will deliver water on uttar pradesh railway station soon | Patrika News
टेक्नोलॉजी

पैसा ही नहीं अब पीने का पानी भी उगलेगा एटीएम

कहां लगाया जाएगा आैर क्या फायदा होगा इस योजना का। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

Feb 13, 2016 / 12:52 pm


पैसा निकालने के लिए बैंक एटीएम जाना तो आम हो चला है लेकिन आपको यह जानकर अचरज होगा कि एटीएम पर अब जल्द ही पीने का पानी भी मिलेगा।

जी हां उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन स्टेशन पर शुद्ध और सस्ता पानी उपलब्ध कराने की कवायद शुरू की गई है।

अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले वित्तीय वर्ष से स्टेशन पर यात्रियों को एटीएम से पानी मिलने लगेगा।

रेलवे सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्लेटफार्म पर बैंक के एटीएम की तर्ज पर पीने के पानी के एटीएम लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है। इसमें टोकन डालने पर एक लीटर पानी निकलेगा जिसे यात्री बोतल में भर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से प्लेटफार्म ट्रेन और स्टेशन परिसर में प्लास्टिक की बोतलों का कचरा कम होगा। साथ ही पुरानी बोतल में पानी भरकर यात्रियों को पिलाने की शिकायतें भी दूर होंगी।

सूत्रों के अनुसार रेलवे स्टेशन को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए अब प्लेटफार्म पर नहाने और सोने पर भी प्रतिबंध लगाने की तैयारी है। इसे अपराध की श्रेणी में शामिल करते हुए जुर्माने की व्यवस्था कराई जा रही है।

Home / Technology / पैसा ही नहीं अब पीने का पानी भी उगलेगा एटीएम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो