scriptदुनिया में पहली बार, मां से बच्चे में नहीं फैला HIV | First time ever: HIV didn't spread in child from mother | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

दुनिया में पहली बार, मां से बच्चे में नहीं फैला HIV

मां से बच्चे में एचआईवी का संक्रमण फैलने से रोकने वाला क्यूबा दुनिया का पहला देश बन गया है

Jul 01, 2015 / 09:46 pm

सुभेश शर्मा

HIV

HIV

हवाना। मां से बच्चे में एचआईवी का संक्रमण फैलने से रोकने वाला क्यूबा दुनिया का पहला देश बन गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने इसे एचआईवी पर बड़ी कामयाबी बताया है। इस उपलब्धि को डब्लूएचओ से मान्यता मिलने पर क्यूबा में जश्न का माहौल है। यूएन एड्स की कार्यकारी निदेशक मिशेल सिडिबे ने कहा कि यह क्यूबा के लिए और दुनियाभर में बच्चों और परिवारों के लिए जश्न मनाने का मौका है। इससे यह पता चला है कि एड्स महामारी को जड़ से खत्म करना संभव है।

पांच साल में मिली जीत

क्यूबा में पैन अमरीकन हेल्थ आर्गनाइजेशन(पीएएचओ) और डब्लूएचओ ने मिलकर साल 2010 से ही बच्चों में एड्स फैलने से रोकने का काम शुरू कर दिया। क्यूबा के स्वास्थ्य अधिकारी 2010 से इन मामलों में गर्भवती महिलाओं को लेकर अधिक सावधानी बरतने, उनमें वायरस की जांच, एड्स संक्रमित महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी और उनसे जन्मे बच्चे के स्तनपान का विकल्प ढ़ूंढ़ना और उनके बच्चों की देखभाल का काम कर रहे हैं।

सजगता बढ़ने से संक्रमित घटे
-2010 की रिपोर्ट के अनुसार क्यूबा में 1 लाख बच्चे एचआईवी संक्रमित
-5 साल में जागरूकता अभियान के बाद संख्या घटकर 50 पर आ गई
-5 फीसदी है स्तनपान करने वाले बच्चों में एड्स, न करने वालों में 2 फीसदी
-100 फीसदी कारगर नहीं एचआईवी से बचाव के लिए एंटीरेट्रोवायरल ट्रीटमेंट
-2009 से घट रही संक्रमण दर
-2009 में 4.0 लाख, 2013 में 2.4 लाख, 2015 तक 40,000 लाने का लक्ष्य
(डब्लूएचओ की वैश्विक रिपोर्ट )

सबसे ज्यादा मामले इन देशों में
-दक्षिण अफ्रीका : 63 लाख
-नाइजीरिया : 32 लाख
-भारत : 21 लाख
-केन्या : 16 लाख

भारत में एड्स को लेकर कुछ आंकड़े
-भारत में हर साल 21 हजार बच्चे होते हैं संक्रमित
-भारत में एड्स से संक्रमित पांच प्रतिशत लोगों में यह उनकी मां से फैला है। अभी भी देश में हर साल लगभग 21000 बच्चे एड्स से संक्रमित होते हैं। साल 2009 में -भारत में 49 हजार एड्स संक्रमित गर्भवती महिलाओं में से 11 हजार 489 महिलाओं को ही एंटीरेट्रोवायरल उपचार मिल पाया था।

Home / world / Miscellenous World / दुनिया में पहली बार, मां से बच्चे में नहीं फैला HIV

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो