विश्‍व की अन्‍य खबरें

Germany: चांसलर एंजेला मर्केल ने दी चेतावनी, सर्दियों में बढ़ेगा कोरोना संक्रमण

HIGHLIGHTS

Coronavirus In Germany: जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ( Angela Markel ) ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से केस सामने आ रहे हैं उससे ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि सर्दियों के मौसम में हर दिन औसतन 19,200 नए मामले सामने आएंगे।

नई दिल्लीOct 01, 2020 / 07:45 pm

Anil Kumar

Germany: Chancellor Angela Merkel Warns, Corona Infection Will Increase In Winter

बर्लिन। पूरी दुनिया कोरोना महामारी ( Corona Epicemic ) से जूझ रही है और लगातार कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। हालांकि कई देशों में कोरोना संक्रमण का खतरा कम जरूर हुआ है और मामले बहुत कम सामने आ रहे हैं।

इन सबके बीच जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ( German Chancellor Angela Merkel ) ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाएगा। मर्केल ने संसद में भाषण देते हुए कहा कि इस वक्त सबकुछ दांव पर लगा हुआ है और सर्दी बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमण बढ़ेगा। उन्होंने ये बात जर्मनी के संदर्भ में कही।

Coronavirus: अब 31 अक्टूबर तक रहेगा Lockdown, राज्य सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

जर्मन चांसलर मर्केल ने आगे कहा कि कोरोना के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि सर्दियों के मौसम में हर दिन औसतन 19,200 नए मामले सामने आएंगे। बता दें कि अभी जर्मनी में हर दिन लगभग 2 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। जर्मनी में कोरोना वायरस के अब तक 2.93 लाख मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 9,571 लोगों की मौत हो चुकी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7wknxs

देश में ना आने पाए दूसरी लहर

अपने भाषण में मर्केल ने कहा कि हमने कोरोना में बहुत कुछ खोया है और इस वक्त सबकुछ दांव पर लगा है। हमने पिछले कुछ महीनों में काफी मेहनत से जो भी कुछ हासिल किया है, उसे बर्बाद नहीं होने दे सकते हैं। हम ऐसा नहीं कर सकते हैं, जिससे सबकुछ बर्बाद हो जाए और अस्पतालों में फिर से वही हालात हो जाएं।

उन्होंने कहा कि हम सब यही चाहते हैं कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ना आ सके और इसके लिए हम सबको मिलकर इसके लिए प्रयास करना चाहिए। हम ऐसा करने की हालत में हैं। मर्केल ने कहा कि यह एक बेहद लंबी राह है। हम अभी भी इस महामारी के अंत तक नहीं पहुंचे हैं। सर्दियों के मौसम में हमें अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सभी देशवासियों से अपील करते हैं कि कोरोना के सभी नियमों का पालन करें।

Coronavirus: रिकवरी रेट में बिलासपुर टॉप पर, इधर पूर्व मंत्री मोहले की पत्नी का कोरोना से निधन

आपको बता दें कि बीते दिनों अमरीकी वैज्ञानिकों ने भी ये चेतावनी दी थी कि सर्दियों के मौसम में कोरोना महामारी ज्यादा खतरनाक रूप से बढ़ सकता है। कोरोना संक्रमण ठंढ बढ़ने के साथ तेजी के साथ फैलेगा। इसलिए सावधानी रखना और सभी नियमों का पालन करना बहुत ही जरूरी है।

Home / world / Miscellenous World / Germany: चांसलर एंजेला मर्केल ने दी चेतावनी, सर्दियों में बढ़ेगा कोरोना संक्रमण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.