scriptGlobe 360°: एक क्लिक में जानें दुनिया की दस बड़ी खबरें | Globe 360 Degree: top 10 important news of world of the day | Patrika News

Globe 360°: एक क्लिक में जानें दुनिया की दस बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 22, 2019 07:01:17 pm

Submitted by:

Anil Kumar

FATF से पाकिस्तान को बड़ा झटका
डोनाल्ड ट्रंप पर रेप का आरोप
अमरीका के हवाई द्वीप में विमान हादसा

दुनिया की 10 बड़ी खबरें

Globe 360°: एक क्लिक में जानें दुनिया की दस बड़ी खबरें

1. FATF से पाक को बड़ा झटका

‘फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स’ से पाक को बड़ा झटका

FATF ने अक्टूबर तक सभी शर्तें पूरी करने की दी चेतावनी

शर्तें पूरी नहीं करने पर पाकिस्तान पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डाला जा सकता है

FATF के 27 में 25 शर्तें पूरी करने में विफल रहा है पाक

2. डोनाल्ड ट्रंप पर रेप का आरोप

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर रेप का आरोप
फैशन पत्रिका की स्तंभकार ने लगाया रेप का आरोप

कैरोल ने अपनी पुस्तक ‘हिडेन मेन’ में किया है खुलासा

ट्रंप ने फेक न्यूज कहकर आरोपों को किया खारिज

ट्रंप ने कहा कि इस महिला से जीवन में कभी नहीं मिला
3. हवाई द्वीप में विमान हादसा

अमरीका के हवाई द्वीप में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त

हादसे में विमान में सवार सभी 9 लोगों की मौत

यह विमान हादसा ओहू के हवाई द्वीप पर हुई
होनोलुलु अग्निशमन विभाग को शाम 6.30 बजे मिली हादसे की सूचना

विमान हादसे की वजह का पता अभी तक नहीं चल सका है

अमरीका-ईरान में तनाव बढ़ा, भारत ने बंद किया ईरानी एयरस्पेस का इस्तेमाल
4. अफगानिस्तान में मुठभेड़ में 12 आतंकी ढेर

अफगानिस्तान में सुरक्षाबल व आतंकियों के बीच मुठभेड़

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 आतंकियों को किया ढेर

मुठभेड़ के दौरान शवों को छोड़कर बाकी आतंकी फरार
अधिकारियों ने बताया कि शापिगली और नावा इलाके में हुई मुठभेड़

इस दौरान 2 सुरक्षाकर्मी शहीद, पांच घायल हो गए

5. मेक्सिको में मुठभेड़

मेक्सिको में पुलिस व संदिग्धों के बीच मुठभेड़
पुलिस गश्ती के दौरान संदिग्धों के शुरू कर दी गोलीबारी

एक पुलिस अफसर और उसके 9 साल के बेटे की मौत

मुठभेड़ में दो संदिग्धों की मौत, तीन गिरफ्तार

करीब दो घंटे तक चली मुठभेड़
6. श्रीलंका में बढ़ी आपातकाल की अवधि

श्रीलंका में फिर से बढ़ाई गई आपातकाल की अवधि

राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने बढ़ाया आपातकाल का समय

सिरिसेना ने 22 अप्रैल को आपातकाल की घोषणा की थी
इससे पहले 22 मई तक के लिए बढ़ी थी आपातकाल की अवधि

सीरियल ब्लास्ट के बाद लगाया गया था आपातकाल

PM Modi Letter to Imran Khan: पाक मीडिया का झूठा दावा, बातचीत के लिए तैयार है भारत
7. दहशत में वैश्विक एयरलाइंस

ड्रोन अटैक के बाद वैश्विक एयरलाइंस में डर

वैश्विक एयरलाइंस ने हमले के डर से किया बड़ा फैसला

होर्मुज जलडमरूमध्य से गुजरने वाली एयरलाइनों का बदला मार्ग
बीते दिनों ईरान ? ने अमरीकी ड्रोन को मार गिराया था

इस हमले के बाद ईरान और अमरीका में बढ़ा तनाव

8. पाकिस्तान का अजीब शर्त

पाक ने अपना हवाई क्षेत्र खोलने के लिए एक शर्त रखी है
पाक ने भारत के सामने एक अजीब शर्त रखी है

बालाकोट स्ट्राइक जैसी कोई घटना फिर से न हो

भारत ने बालाकोट में आतंकी अड्डों पर एयर स्ट्राइक किया था

इसके बाद से पाक ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था
9. कंबोडिया में निर्माणाधीन इमारत गिरी

कंबोडिया में एक सात मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गया

इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई

मलबे में दबे दर्जनों लोगों में से 19 को बचाया गया
इमारत का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका था

यह घटना सिहनौकविल्ले के कम्यून 4 में सुबह 5 बजे हुई

10. ईरान पर अमरीका व सऊदी की चर्चा

ईरान के साथ अमरीका का तनाव बढ़ गया है
अमरीका ने सऊदी अरब के साथ चर्चा की है

ट्रंप ने क्राउन प्रिंस से ईरान को लेकर की बातचीत

ईरान ने अमरीकी ड्रोन को मार गिराया था

गल्फ देशों में अमरीकी हमले को लेकर हलचल तेज

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो