scriptफिलीपींस की मस्जिद में सो रहे शिक्षकों पर ग्रेनेड से हमला | Grenade attacks on teachers sleeping in the Philippines mosque | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

फिलीपींस की मस्जिद में सो रहे शिक्षकों पर ग्रेनेड से हमला

इस मस्जिद में बच्चे इस्लाम की शिक्षा ले रहे थे, इस तरह का यह दूसरा हमला है

Jan 30, 2019 / 02:43 pm

Mohit Saxena

blast

फिलीपींस की मस्जिद में सो रहे शिक्षकों पर ग्रेनेड से हमला

मनीला। फिलीपींस में बुधवार को मस्जिद में सो रहे शिक्षकों पर ग्रेनेड से हमला हुआ। रात में हुए धमाके में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। इस तरह का यह दूसरा हमला है, जो धार्मिक स्थल पर किया गया। इससे पहले रविवार को एक रोमन कैथलिक चर्च पर बम से हमला हुआ था, इसमें करीब 27 लोग मारे गए थे। पुलिस जांच में लगी है कि इन हमलों का मकसद क्या था।
मस्जिद में बच्चे इस्लाम की शिक्षा ले रहे थे

जाबोनगा शहर में स्थित मस्जिद पर यह हमला हुआ है। इस मस्जिद में बच्चे इस्लाम की शिक्षा ले रहे थे। पुलिस के अनुसार अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इस मामले को लेकर पुराने घटनाक्रम को खंगाला जा रहा है। इससे पहले एक चर्च में इस तरह का हमला हुआ था। इस हमले की काफी निंदा हो रही हैं। अभी तक किसी भी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। यहां के स्थनीय लोगों का कहना है कि इस तरह के हमले कराकर यहां का धार्मिक सौहार्द बिगाड़ा जा रहा है।

Home / world / Miscellenous World / फिलीपींस की मस्जिद में सो रहे शिक्षकों पर ग्रेनेड से हमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो