script साल के अंत तक आधी दुनिया ऑनलाइन होगी | Half of the world will be online by year end | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

 साल के अंत तक आधी दुनिया ऑनलाइन होगी

संयुक्त राष्ट्र ने अध्ययन कर इस बाबत आंकड़े पेश किए हैं।

Nov 23, 2016 / 08:44 am

रोहित पंवार

Internet users world

Internet users world

लंदन. इस साल के अंत तक दुनिया की आधी आबादी तक इंटरनेट पहुंच जाएगा। संयुक्त राष्ट्र ने अध्ययन कर इस बाबत आंकड़े पेश किए हैं।

Image result for internet users

– 50 फीसदी आबादी दुनिया की साल के अंत डिजिटलाइज्ड हो जाएगी
– 350 करोड़ लोगों तक इंटरनेट पहुंचेगा विश्वभर में साल के अंत तक
– 47 फीसदी विश्व की आबादी के पास ही इंटरनेट पहुंच सका
– 60 फीसदी आबादी तक इंटरनेट पहुंचाने का लक्ष्य 2020 तक

Image result for internet users

विकासशील देश पीछे

– 80 फीसदी आबादी विकसित देशों की इंटरनेट इस्तेमाल कर रही
– 40 फीसदी आबादी विकासशील देशों की इंटरनेट प्रयोग कर रही
– 10 फीसदी बच्चों की आबादी इंटरनेट इस्तेमाल कर रही विकासशील देशों में
– 15 फीसदी आबादी के पास ही इंटरनेट पहुंच सका पिछड़े देशों में
– 10 में से एक व्यक्ति के पास इंटरनेट अफ्रीकी देशों में

Image result for internet users

इंटरनेट कैसे पहुंचेगा

– 60 फीसदी तक इंटरनेट डाटा की दर कम हुई विश्व में
– 20 फीसदी तक मोबाइल की कीमत कम हुई दुनियाभर में
– 80 फीसदी विकासशील देशों में फ्री वाई-फाई दिया जा रहा
– 30 फीसदी अति पिछड़े देश जनता को मुफ्त में मोबाइल बांट रहे

Image result for internet users

क्या हैं चुनौतियां

– अशिक्षा बड़ी चुनौती
– अधिकतर ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क नहीं
– गरीबी के कारण मोबाइल नहीं

Home / world / Miscellenous World /  साल के अंत तक आधी दुनिया ऑनलाइन होगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो